द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेकेटरीज ऑफ इंडिया ने कंपनी सेकेटरी फाउंडेशन प्रोगाम के नतीजे जारी कर दिए हैं। आईसीएसआई हर साल कंपनी सेकेटरी की विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता है और उनके नतीजे घोषित करता है। दिसंबर फाउंडेशन परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार बेसब्री से इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, अब इसके नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस बार आईसीएसआई ने 3 दिसंबर को पेपर-1, पेपर-2 और 4 दिसंबर को पेपर-3, पेपर-4 को परीक्षा का आयोजन किया था और तय समय पर रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।

बोर्ड ने देश के 114 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया था और इस परीक्षा में 66.21 फीसदी बच्चे पास हो गए हैं। इन बच्चों में हरियाणा के दीपक जैन ने पहला स्थान हासिल किया है और छत्तीसगढ़ के रशमीर कौर छाबरा दूसरे स्थान पर कामयाब रहे हैं। वहीं तमिलनाडू के वीआर सुरेशन और महाराष्ट्र की प्रीति देशमुख ने तीसरा स्थान पर कब्जा किया है। आईसीएसआई सीएस बनने की सबसे पहली सीढ़ी फाउंडेशन परीक्षा का साल में दो बार आयोजन करता है और इसी बार भी संस्थान ने जून के बाद दिसंबर में इस परीक्षा का आयोजन किया था।

आईसीएसआई परीक्षार्थियों की मार्कशीट जारी करने के साथ टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। बता दें कि वहीं साल 2016 में जून परीक्षा में 4 और 5 जून को परीक्षा करवाई गई थी और 29 जून को नतीजे जारी कर दिए गए थे और उससे पहले साल 2015 दिंसबर परीक्षा में 26 और 27 दिंसबर को परीक्षा करवाई गई थी और 27 जनवरी को नतीजे जारी कर दिए थे। गौरतलब है कि सीएस बनने के लिए सबसे पहले फाउंडेशन परीक्षा में पास होना होता है और उसके बाद एक्सक्यूटिव प्रोग्राम में भाग लेना होता है और उसके बाद प्रोफेशनल प्रोग्राम करना होता है और उसमें भाग पास होने वाले उम्मीदवार सीएस बनते हैं। साथ ही इस पूरे कोर्स के बीच ट्रेनिंग भी करवाई जाती है। सीएस फाउंडेशन में अलग-अलग सेक्शन के पेपर होते हैं और इनके अंक के आधार पर नतीजे जारी किए जाते हैं।