cisce.org , ICSE Class 10th 12th Results: ICSC यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड ने ने आज 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। 10वीं की परीक्षाए 18 फरवरी से 27 मार्च के बीच हुईं थी जबकि 12 वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच हुई थी। छात्र लंबे वक्त से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे जो कि आज रिजल्ट घोषित होने के साथ ही पूरा भी हो गया है।
बोर्ड द्वारा दी गई जानाकरी के मुताबिक छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और result.cisce.org पर जाकर अपना 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कई बार वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ICSE Class 10th 12 Results Direct Link
कैसे देखें ICSE बोर्ड का रिजल्ट?
ICSE बोर्ड का दसवीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।
अपनी कक्षा (ICSE) का चयन करें।
इसके बाद अपना यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर आदि भरें।
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
छात्र चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट आउट या पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ICSE Result 2025 Score Card Direct Link Here
रीचेकिंग के लिए कर सकते हैं आवेदन
गौरतलब है कि अगर कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होता है, तो वह आंसर-शीट की दोबारा जांच करवा सकता है और इसके लिए उसे ऑनलाइन आवेदन भी करना होगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट पर रीचेकिंग का लिंक सक्रिय किया जाएगा। रीचेक के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई 2025 होगी।
इस साल कितने छत्रों ने दी थी परीक्षा?
बता दें कि इस साल ICSE 10वीं में 2 लाख 53 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जबकि ISC 12वीं के लिए 1 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च तक हुई थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 3 अप्रैल तक चली थी। छात्रों का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है और आप वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।