ICSE, ISC exam results 2019: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) कक्षा 10वीं (ICSE) और कक्षा 12वीं (ISC) का परीक्षा घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org और http://www.results.cisce.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और पंजाब के मुक्तसर निवासी मनहर बंसल ने टॉप किया है। दोनों को 99.6 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं। 10वीं की परीक्षा में 98.54% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, 12th में 96.52% बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।
SMS से भी देख सकते हैं नतीजे: बता दें कि CISCE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। छात्र एसएमएस के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं। साथ ही, स्टूडेंट्स रिजल्ट परिणाम घोषित होने के 48 घंटे बाद अपना रिजल्ट डिजी लॉकर से भी हासिल कर सकते हैं। यदि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी आती है तो वे बोर्ड की ओर से जारी नंबर 022-67226106 पर फोन भी कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें ICSE परिणाम 2019
1. cisce.org या examresults.net पर लॉगिन करें।
2. उस लिंक पर क्लिक करें, जिस पर ICSE 10th Board Result 2019 लिखा है।
3. अपना रिजल्ट प्राप्त करने के लिए पूरी डिटेल भरें।
4. इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
5. आपका आईसीएसई का रिजल्ट परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
6. रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।