ICSE & ISC Board 10th, 12th Result 2019 Date: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE), 07 मई 2019 मंगलवार को कक्षा 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट परिषद की वेबसाइट के CAREERS पोर्टल और SMS के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। उम्मीदवार SMS के माध्यम से भी परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने सात अंकों के यूनीक आईडी कोड के बाद ICSE या ISC टाइप करना होगा और 09248082883 पर SMS भेजना होगा।
ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से आयोजित की गई थीं, जबकि ISC कक्षा12वीं की परीक्षाएं 04 फरवरी से आयोजित हुई थीं। 2019 के बाद से, जो छात्र काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) में फेल हो जाते हैं, उन्हें परीक्षा पास करने का दूसरा मौका मिलेगा। CISCE के सचिव गेरी अराथून ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ISC उम्मीदवारों को चौथे विषय में और ICSE उम्मीदवारों को पांचवें विषय में फेल होने पर, उसी वर्ष, संबंधित बोर्ड परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद आयोजित किया जाएगा।
पिछले साल आईएससी परीक्षा के लिए 73,633 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 39,703 लड़के और 33,930 लड़कियां थीं। कक्षा 12वीं (आईएससी) की परीक्षा के लिए कुल 73, 633 छात्र उपस्थित हुए।