ICSE 10th, ISC 12th Result 2019 LIVE Updates: Council for the Indian School Certificate Examinations,  CISCE ने आज ICSE result 2019 और ISC result 2019 जारी कर दिया गया है। बोर्ड के class 10 और class 12 के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। ICSE में पास होने के लिए स्टूडेंट्स के हर सब्जेक्ट में 33 फीसदी नंबर होने जरूरी हैं। वहीं ISC में पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी नंबर चाहिए।

ICSE Class 10th Result 2019: Check Here

स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के भी अपना रिजल्ट (ISC Result 2019) देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को बस एक एसएमएस करना होगा। ICSE और ISC के एग्जाम इस साल 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दिए थे। किसी भी तरह की समस्या आने पर CISCE के हेल्पडेस्क ciscehelpdesk@orioninc.com पर मेल कर सकता है या फिर 022-67226106 पर फोन कर सकते हैं। रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी किये जाएंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

ICSE Class 12th Result 2019: Check Here

Live Blog

ICSE & ISC Board Class 10th, 12th Result 2019 at cisce.org LIVE Updates:

Highlights

    22:20 (IST)07 May 2019
    इतनी भाषाओं में आयोजित हुई परीक्षा

    ICSE परीक्षा 61 लिखित विषयों में आयोजित की गई है, जिनमें से 22 भारतीय भाषाएं हैं और 10 विदेशी भाषाएं शामिल हैं। रिजल्ट देखने में किसी तरह की परेशानी होने पर विद्यार्थी 022-67226106 पर फोन कर सकते हैं।

    22:00 (IST)07 May 2019
    ऐसे देखें रिजल्ट

    - रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisce.org पर जाएं।

    - सामने आए लिंक पर क्लिक करें।

    - ID नंबर और पूछी गई जानकारी भरें।

    - आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

    - भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

    21:36 (IST)07 May 2019
    रीजन वाइज रिजल्ट देखें

    ICSE में इस बार 98.53 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है। बता दें, ICSE 10वीं परिक्षा में वेस्टर्न रीजन ने टॉप किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वेस्टर्न रीजन का कुल पासिंग पर्सेंट 99.76% रहा। 99.73 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर साऊथ रीजन है। तीसरे नंबर पर 98.06 फीसदी के साथ इस्टर्न रीजन है। चौथे नंबर पर 97.87 फीसदी के साथ नॉर्दर्न रीजन रहा है।

    20:28 (IST)07 May 2019
    इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

    ICSE, ISC के इतिहास में पहली बार स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट एग्जाम की सुविधा दी जा रही है। वे स्टूडेंट जो ICSE, ISC एग्जाम में शामिल हुए थे, लेकिन एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाए हैं, उनके पास कम्पार्टमेंट एग्जाम में शामिल होकर परीक्षा में पास होने का मौका है। स्टूडेंट्स को परीक्षा में पास होने के लिए अगले साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कम्पार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई से 17 जुलाई के बीच होंगे और इनके नतीजे अगस्त में अनाउंस होंगे।

    19:54 (IST)07 May 2019
    बिहार टॉपर के बारे में जानें

    काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को दोपहर बाद जारी कर दिया।10वीं में तीन बच्‍चे संयुक्‍त रूप से बिहार टॉपर बने हैं। इसमें पटना की वारुणि वत्‍स व शांभवी सिंह तथा बांका के हर्षित राज शामिल हैं। वहीं 12वीं में पटना की अनुष्‍का दासगुप्‍ता बिहार टॉपर बनीं हैं।

    19:04 (IST)07 May 2019
    केरल के मुख्‍यमंत्री ने टॉपर को दी बधाई

    केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित 10 वीं कक्षा की परीक्षा में अव्वल रहे भवना एन शिवदास को बधाई दी। एक फेसबुक पोस्ट में, विजयन ने कहा कि उन्होंने युवा एचीवर को फोन किया था और उपलब्धि के लिए टेलीफोन पर बधाई दी है।

    18:02 (IST)07 May 2019
    ये रहा इन राज्‍यों का रिजल्‍ट

    हिमाचल प्रदेश के 13 स्कूलों के 388 उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 95.88% है। हरियाणा के 10 स्कूलों के 698 उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 99% है, जबकि पंजाब के 2,225 उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 97.12% है।

    17:24 (IST)07 May 2019
    डिजी लॉकर सुविधा का ले सकेंगे लाभ

    छात्र डिजी लॉकर सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। काउंसिल डिजीलॉकर सुविधा के माध्यम से ICSC, ISC परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए मार्कशीट और सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी उपलब्ध कराएगा।

    16:47 (IST)07 May 2019
    इस साल के टॉपर्स ने रचा इतिहास

    कक्षा 12वीं में इस वर्ष देवांग कुमार अग्रवाल और विभा स्वामीनाथन 100 प्रतिशत स्कोर करने वाले पहले छात्र बन गए हैं। इस साल इस जोड़ी ने परीक्षा में टॉप किया और अब तक सबसे ज्यादा स्कोर कर इतिहास रचा है। 10वीं की परीक्षा में, मुंबई के जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने संयुक्त रूप से 99.60 प्रतिशत के साथ टॉप किया है।

    15:09 (IST)07 May 2019
    12वीं ज्यादा लड़के हुए फेस

    1864 लड़कियां 12वीं में फेल
    24597 लड़के पास, 2152 लड़के 12वीं में फेल
    96.52 फीसदी पास पास

    15:03 (IST)07 May 2019
    ICSE & ISC Board Class 10th, 12th Result: ऐसे भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

    आधिकारिक वेबसाइट, cisce.org के अतिरिक्‍त, छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपने सात अंकों के यूनीक आईडी कोड के बाद ICSE या ISC टाइप करना होगा और इसे 09248082883 पर भेजना होगा। रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से फोन पर ही आ जाएगा।

    14:44 (IST)07 May 2019
    इसलिए बनाया गया था ICSE बोर्ड

    ICSE को अंग्रेजी शिक्षा के माध्यम से नई शिक्षा नीति 1986 (भारत) की सिफारिशों के अनुसार, सामान्य शिक्षा के पाठ्यक्रम में एक परीक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। प्राइवेट स्टूडेंट्स को इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं है। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम cisce.examresults.net और results.nic.in पर जारी करेगा।

    14:23 (IST)07 May 2019
    यहां चेक कर पाएंगे रिजल्ट

    रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट http://www.cisce.org और http://www.results.cisce.org पर अपलोड किए जाएंगे। स्टूडेंट्स SMS से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपनी क्लास के साथ यूनिक आइडी 09248082883 पर मैसेज करना होगा।

    14:04 (IST)07 May 2019
    मिलेगा एक और मौका

    जैसा कि पहले CISCE द्वारा घोषित किया गया था, असफल छात्रों को भी 2019 में ही परीक्षा पास करने का एक और मौका मिलेगा। ISCE क्‍लास 10 के नतीजे SMS के जरिये प्राप्‍त करने के लिए छात्रों को अपने मैसेज बॉक्‍स में टाइप करना होगा 'ICSE' <स्‍पेस दें> सात संख्‍या वाला रोल नंबर लिखें और 9248082883 पर भेज दें।

    13:45 (IST)07 May 2019
    ICSE 10th, ISC 12th Result 2019 LIVE Updates: यहां भी मिलेगा रिजल्ट

    स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के 48 घंटे बाद छात्र इसे डिजी लॉकर से भी प्राप्त कर सकते हैं। कोई परेशानी होने पर 022-67226106 पर फोन भी कर सकते हैं।