ICSE 10th, ISC 12th Result 2019 LIVE Updates: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कक्षा 10 या ICSE के लिये परीक्षा 22 फरवरी से 25 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी और कक्षा 12 या ISC के लिए परीक्षा 4 फरवरी से 25 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी।

ICSE Class 12th Result 2019: Check Here

कब जारी हुआ रिजल्‍ट: रिजल्‍ट आज 07 मई मंगलवार को घोषित किये गए हैैं। ISC और ICSE दोनों का रिजल्ट आज एक साथ ही घोषित किए गए हैं। छात्रों को अपने परिणाम की जांच करने और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक दोपहर 3 बजे सक्रिय हो गया है। छात्र अपनी आधिकारिक मार्कशीट संबंधित स्कूलों से प्राप्‍त कर सकेंगे।

ICSE Class 10th Result 2019: Check Here

कहां देख सकते हैं रिजल्‍ट: रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी किए जाएंगे। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैैंं। इसके अतिरिक्‍त रिजल्‍ट अन्य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी जारी किये जाएंगे। रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से भी चेक किये जा सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके चेक कर सकते हैं। पिछले साल, 98.51 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 और 96.21 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी। यह 2017 के पास प्रतिशत से कम था जो कि कक्षा 10 के लिए 99.50 प्रतिशत और कक्षा 12 के छात्रों के लिए 98.42 प्रतिशत था।

Live Blog

ICSE 10th, ISC 12th Result 2019 LIVE Updates:

Highlights

    22:20 (IST)07 May 2019
    13 मई तक करें आवेदन

    परीक्षा परिणाम जारी होने के सात दिन के अंदर ही छात्र काउंसिल के पोर्टल से पुर्नमूल्यांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्र इसे स्कूल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि 13 मई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

    22:02 (IST)07 May 2019
    इतनी भाषाओं में आयोजित हुई परीक्षा

    ICSE परीक्षा 61 लिखित विषयों में आयोजित की गई है, जिनमें से 22 भारतीय भाषाएं हैं और 10 विदेशी भाषाएं शामिल हैं। रिजल्ट देखने में किसी तरह की परेशानी होने पर विद्यार्थी 022-67226106 पर फोन कर सकते हैं।

    21:37 (IST)07 May 2019
    ऐसे देखें रिजल्ट

    - रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisce.org पर जाएं।

    - सामने आए लिंक पर क्लिक करें।

    - ID नंबर और पूछी गई जानकारी भरें।

    - आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

    - भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

    21:00 (IST)07 May 2019
    रीजन वाइज रिजल्ट देखें

    ICSE में इस बार 98.53 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है। बता दें, ICSE 10वीं परिक्षा में वेस्टर्न रीजन ने टॉप किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वेस्टर्न रीजन का कुल पासिंग पर्सेंट 99.76% रहा। 99.73 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर साऊथ रीजन है। तीसरे नंबर पर 98.06 फीसदी के साथ इस्टर्न रीजन है। चौथे नंबर पर 97.87 फीसदी के साथ नॉर्दर्न रीजन रहा है।

    21:00 (IST)07 May 2019
    कम्पार्टमेंट एग्जाम की सुविधा मिली

    ICSE, ISC के इतिहास में पहली बार स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट एग्जाम की सुविधा दी जा रही है। वे स्टूडेंट जो ICSE, ISC एग्जाम में शामिल हुए थे, लेकिन एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाए हैं, उनके पास कम्पार्टमेंट एग्जाम में शामिल होकर परीक्षा में पास होने का मौका है। स्टूडेंट्स को परीक्षा में पास होने के लिए अगले साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कम्पार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई से 17 जुलाई के बीच होंगे और इनके नतीजे अगस्त में अनाउंस होंगे।

    20:28 (IST)07 May 2019
    जानें रिजल्ट के बारे में

    इस बार ICSE की परीक्षा में 98.54 फीसदी स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. वहीं, ISC की परीक्षा का कुल रिजल्ट 96.52 परसेंट है।

    19:53 (IST)07 May 2019
    नंदिता प्रकाश ने किया टॉप

    काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने 10वीं और 12वीं के नतीजे आज घोषित कर दिए । कानपुर की नंदिता प्रकाश 12वीं में 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ यूपी संयुक्त टॉपर बनी हैं।

    19:04 (IST)07 May 2019
    विभा ने रचा है इतिहास

    बैंगलोर के माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की विभा स्वामीनाथन ने ISC परीक्षा में टॉप किया है। उनके साथ, देवांग कुमार अग्रवाल ने CISCE के इतिहास में पहली बार, ISC परीक्षा में 100 प्रतिशत स्कोर किया। स्वामीनाथन ने सभी विषयों - अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र तथा गणित में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं।

    17:57 (IST)07 May 2019
    मिलिए टॉपर विभा स्वामीनाथन से

    ISC कक्षा 12 की टॉपर विभा स्वामीनाथन अपनी हाजिर-जवाबी और नेतृत्व कौशल के लिए लोकप्रिय हैं। कई मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) इवेंट्स की विजेता, एक शौकीन पाठक और एक कुत्ता प्रेमी है।

    17:56 (IST)07 May 2019
    मिलिए टॉपर विभा स्वामीनाथन से

    ISC कक्षा 12 की टॉपर विभा स्वामीनाथन अपनी हाजिर-जवाबी और नेतृत्व कौशल के लिए लोकप्रिय हैं। कई मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) इवेंट्स की विजेता, एक शौकीन पाठक और एक कुत्ता प्रेमी है।

    17:24 (IST)07 May 2019
    पिछले वर्ष से बेहतर रहा है रिजल्‍ट

    कक्षा 10 या ICSE परीक्षा में कुल 98.54 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा उत्तीर्ण की है। यह पिछले वर्ष के रिजल्‍ट में 0.03 प्रतिशत की मामूली वृद्धि है। कक्षा 12 या ISC परीक्षा में, उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले वर्ष से 0.31 प्रतिशत बढ़कर 96.52 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

    16:47 (IST)07 May 2019
    मिलिए कक्षा 10वीं के टॉपर्स से

    10 वीं कक्षा की आईसीएसई परीक्षा में मुम्बई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर की मनहर बंसल ने संयुक्त रूप से 99.60 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है।

    16:10 (IST)07 May 2019
    पूरे अंको के साथ किया टॉप

    CISCE बोर्ड 12वीं की परीक्षा में देवंग कुमार अग्रवाल और विभा स्‍वामिनाथन ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है।

    15:03 (IST)07 May 2019
    लिंक एक्टिवेट

    15:03 (IST)07 May 2019
    ICSE 10th, ISC 12th Result 2019 LIVE Updates: कैसे चेक करें रिजल्‍ट

    अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र रिजल्‍ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर विजिट करें। अब होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक को क्लिक करें और रिजल्‍ट पेज पर जाकर अपना रोल नंबर आदि जरूरी डीटेल्‍स भर दें। इसके बाद ‘Get Result’ बटन पर क्लिक करें और आपका रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर आ जाएगा।

    14:44 (IST)07 May 2019
    ICSE 10th, ISC 12th Result 2019 LIVE Updates: ऐसे भी चेक कर पाएंगे रिजल्ट

    स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल पर अपना रिजल्ट चेक करने की सुविधा भी है। उन्हें बस इतना करना है कि आईसीएसई अपने सात अंकों के यूनिक आईडी कोड के बाद टाइप करें और मैसेज को 09248082883 पर भेजें।

    14:25 (IST)07 May 2019
    ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट

    पिछले साल की बात करें तो 10वीं का परीक्षा परिणाम 98.51 फीसद रहा था। वहीं, 12वीं का परिणाम 96.21 फीसद था। 2018 में 12वीं में सात परीक्षार्थी टॉपर बने थे। जबकि, 10वीं में नवी मुंबई के स्वंय दास 99.40 फीसद अंकों के साथ टॉपर बने थे।

    14:04 (IST)07 May 2019
    कॉपी रीचेक कराने के लिए क्‍या करना होगा

    छात्र अगर अपनी कॉपी रीचेक करवाना चाहते हैं तो वह CISCE वेबसाइट पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं। परिणाम की पुनः जांच के लिए अनुरोध करने का ऑनलाइन मॉड्यूल 13 मई तक खुला रहेगा।

    13:45 (IST)07 May 2019
    यहां चेक कर पाएंगे रिजल्ट

    - स्टूडेंट्स यहां दी गई वेबसाइट results.cisce.org पर रिजल्ट देख पाएंगे।
    - वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
    - आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
    - भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।

    13:23 (IST)07 May 2019
    पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

    ICSE में पास होने के लिए स्टूडेंट्स के हर विषय में 33 फीसदी नंबर के साथ साथ कुल 33 फीसदी नंबर होने जरूरी हैं। वहीं ISC में पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी नंबर चाहिए। यहां भी ICSE की तरह पास होने के लिए हर विषय में भी 40 फीसदी नंबर चाहिए।

    13:01 (IST)07 May 2019
    घटा पासिंग पर्सेंटेज

    पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 2018 में 98.51 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10वीं पास की थी। इसके अलावा 96.21 फीसदी स्टूडेंट्स ने 12वीं का एग्जाम क्लियर किया था। हालांकि यह साल 2017 की तुलना में कम था। 2017 में 99.50 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10वीं पास की थी वहीं 98.42 फीसदी स्टूडेंट्स ने 12वीं पास की थी।

    12:36 (IST)07 May 2019
    ICSE 10th, ISC 12th Result 2019 LIVE Updates: बिना इंटरनेट के भी चेक कर पाएंगे रिजल्ट

    स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के भी अपना रिजल्ट (ISC Result 2019) चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को बस एक एसएमएस करना होगा। ICSE और ISC के एग्जाम इस साल 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दिए थे।

    12:14 (IST)07 May 2019
    ICSE 10th, ISC 12th Result: यहां से पा सकते हैं अपनी समस्या का समाधान

    किसी भी तरह की समस्या आने पर CISCE के हेल्पडेस्क ciscehelpdesk@orioninc.com पर मेल कर सकता है या फिर 022-67226106 पर फोन कर सकते हैं।

    11:47 (IST)07 May 2019
    पिछले साल 14 मई को आया था रिजल्ट

    पिछले साल CISCE ने आईसीएसई रिजल्ट और आईएससी रिजल्ट 2018 की घोषणा 14 मई को की थी। पिछले साल आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था।

    11:28 (IST)07 May 2019
    CISCE और ISC का रिजल्ट आज

    काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) बोर्ड 2019 7 मई यानी आज जारी कर दिए जाएंगे। 10वीं-12वीं के सभी छात्र अपना रिजल्ट (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org. पर जाकर देख सकते हैं।

    11:09 (IST)07 May 2019
    ICSE 10th, ISC 12th Result 2019 LIVE Updates: 13 मई तक कर सकेंगे रीचेकिंग के लिए आवेदन

    इस बार ICSE कक्षा 10वीं परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी और ISC 12वीं परीक्षा 4 फरवरी से शुरू हुई थी। अगर परीक्षार्थी अपने पेपर को दोबारा चेक करवाना चाहता है तो वह ऑफिशल वेबसाइट cisce.org के जरिए ऐसा कर सकता है। रीचेक की सुविधा रिजल्ट घोषित होने के अगले 7 दिनो तक उपलब्ध रहेगी। 13 मई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

    10:38 (IST)07 May 2019
    ICSE 10th, ISC 12th Result 2019 LIVE Updates: यहां भी मिलेगा रिजल्ट


    स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के 48 घंटे बाद छात्र इसे डिजी लॉकर से भी प्राप्त कर सकते हैं। कोई परेशानी होने पर 022-67226106 पर फोन भी कर सकते हैं।

    10:14 (IST)07 May 2019
    ICSE 10th, ISC 12th Result 2019 LIVE Updates: यहां चेक कर पाएंगे रिजल्ट

    रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट http://www.cisce.org और http://www.results.cisce.org पर अपलोड किए जाएंगे। स्टूडेंट्स SMS से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपनी क्लास के साथ यूनिक आइडी 09248082883 पर मैसेज करना होगा।

    09:54 (IST)07 May 2019
    ICSE 10th, ISC 12th Result 2019: ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट

    पिछले साल की बात करें तो 10वीं का परीक्षा परिणाम 98.51 फीसद रहा था। वहीं, 12वीं का परिणाम 96.21 फीसद था। 2018 में 12वीं में सात परीक्षार्थी टॉपर बने थे। जबकि, 10वीं में नवी मुंबई के स्वंय दास 99.40 फीसद अंकों के साथ टॉपर बने थे।

    09:35 (IST)07 May 2019
    पिछले साल कम कर दिए थे पासिंग मार्क्स

    पिछले साल (सीआईएससीई) आइसीएसई ने 10वीं के लिए पास मार्क्‍स 35 फीसदी से घटाकर 33 फीसदी तथा 12वीं का पास मार्क्‍स 40 फीसदी से घटाकर 35 फीसदी कर दिए थे। ऐसे में इस साल अधिक परीक्षार्थियों के उत्‍तीर्ण होने की उम्‍मीद है।

    09:15 (IST)07 May 2019
    ICSE 10th, ISC 12th Result 2019 LIVE Updates: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

    ICSE में पास होने के लिए स्टूडेंट्स के हर विषय में 33 फीसदी नंबर के साथ साथ कुल 33 फीसदी नंबर होने जरूरी हैं। वहीं ISC में पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी नंबर चाहिए। यहां भी ICSE की तरह पास होने के लिए हर विषय में भी 40 फीसदी नंबर चाहिए।

    08:54 (IST)07 May 2019
    ICSE 10th, ISC 12th Result 2019 LIVE Updates: SMS से चेक कर सकते हैं रिजल्ट

    छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपने सात अंकों के यूनीक आईडी कोड के बाद ICSE या ISC टाइप करना होगा और इसे 09248082883 पर भेजना होगा। रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से फोन पर ही आ जाएगा।

    08:31 (IST)07 May 2019
    ICSE 10th, ISC 12th Result 2019 LIVE Updates: 2018 में घट गया था पासिंग पर्सेंटेज

    पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 2018 में 98.51 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10वीं पास की थी। इसके अलावा 96.21 फीसदी स्टूडेंट्स ने 12वीं का एग्जाम क्लियर किया था। हालांकि यह साल 2017 की तुलना में कम था। 2017 में 99.50 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10वीं पास की थी वहीं 98.42 फीसदी स्टूडेंट्स ने 12वीं पास की थी।