इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 4 अक्टूबर से Common Proficiency Test (CPT) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2018 है और इस तारीख के बाद आवेदन करने वालों को लेट फीस देनी होगी। 25 अक्टूबर के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वालों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। लेट फीस के साथ उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर 2018 तक कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप http://www.icai.org या http://www.icai.nic.in पर जा सकते हैं। CPT परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को दो सेशन्स में आयोजित होगी। CPT 2018 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यमों में दे सकेंगे।

पहले सेशन में परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरे सत्र में परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित होगी। विषयों की बात करें तो पहले सत्र की परीक्षा का प्रश्न पत्र दो सेक्शन्स में विभाजित होगा। सेक्शन ए में फंडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिंग और सेक्शन बी में मर्केंटाइल कानून विषय से जुड़े प्रश्न होंगे। वहीं दूसरे सत्र के प्रश्न पत्र के सेक्शन सी में जनरल इकोनॉमिक्स और सेक्शन डी में क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड से जुड़े प्रश्न होंगे। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एप्लिकेशन फीस आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं। CPT 2018 परीक्षा देशभर में 196 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। ICAI देश की प्रोफेशनल अकाउंटिंग बॉडी है। इसकी स्थापना 1 जुलाई, 1949 में हुई थी।