भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) की ओर से सितंबर 2025 में आयोजित की गई CA परीक्षा के परिणाम 3 नवंबर 2025, सोमवार को घोषित किए जाएंगे। परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थी फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर देख सकेंगे।
कब जारी होंगे परिणाम
संस्थान की अधिसूचना के अनुसार, फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्स के परिणाम दोपहर लगभग 2 बजे जारी किए जाएंगे और फाउंडेशन कोर्स का परिणाम शाम लगभग 5 बजे घोषित होगा।
परीक्षा कब हुई थी
फाइनल कोर्स: ग्रुप 1 की परीक्षाएं 3, 6 और 8 सितंबर को तथा ग्रुप 2 की परीक्षाएं 10, 12 और 14 सितंबर 2025 को हुईं।
इंटरमीडिएट कोर्स: ग्रुप 1 की परीक्षाएं 4, 7 और 9 सितंबर को तथा ग्रुप 2 की परीक्षाएं 11, 13 और 15 सितंबर 2025 को संपन्न हुईं।
फाउंडेशन कोर्स: परीक्षाएं 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 को आयोजित की गईं।
ICAI CA Result 2025 कैसे चेक करें ?
स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर “CA September 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपनी लॉगिन डिटेल्स (रोल नंबर, पिन या पंजीकरण संख्या) दर्ज करें।
स्टेप 4. सबमिट करने के बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5. रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर परिणाम लिंक एक्टिव होने के बाद ही लॉगिन करें और अपने डिटेल्स सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
