ICAI CA Final, Inter May Result 2024: सीए फाइनल, इंटर 2024 रिजल्ट की तारीख कंफर्म हो गई है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सीए फाइनल इंटर का रिजल्ट आज 11 बजे जारी कर दिया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट्स icaiexam.icai.org या icai.org या icai.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

ICAI CA Final, Inter Results 2024 Direct Link LIVE: Check Here

सीए फाइनल इंटर का रिज्लट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर संभाल कर रखना होगा। CAI CA Result 2024 की तारीख और समय को लेकर की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, परिणाम 11 जुलाई को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा। परिणाम जारी होने के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट्स icaiexam.icai.org, icai.org या icai.nic.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

बता दें कि 2023 में, ग्रुप 1 के लिए फाइनल पेपर 2 से 9 मई के बीच आयोजित की गई थी। वहीं ग्रुप 2 के लिए परीतक्षा 11 से 17 मई के बीच आयोजित की गई थी। इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 3 से 10 मई और ग्रुप 212 से 18 मई के बीच आयोजित की गई थी। ।

परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार तीन अलग-अलग स्तरों पर आयोजित की जाती है। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए उम्मीदवारों को सभी पाठ्यक्रम स्तरों को पास करना होता है। तीन स्तर हैं – सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा (चार पेपर), सीए इंटरमीडिएट परीक्षा (आठ पेपर ), सीए फाइनल परीक्षा (आठ पेपर ) ।

कैसे चेक करें सीए फाइनल, इंटर 2024 का परिणाम

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – icai.org और icai.nic.in पर जाएं।
  2. अब होमपेज पर, ‘इंटर या फाइनल मई जून 2024 के लिए सीए रिजल्ट लिंक’चुनें।
  3. लॉगिन विंडो पर रोल नंबर दर्ज करें।
  4. परिणाम देखें और इसे डाउनलोड करें।
  5. भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।