भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) ने सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल मई 2026 परीक्षा का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। ICAI की ओर से स्पष्ट किया गया है कि परीक्षाएं पर्याप्त संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर ही आयोजित की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार ICAI की सेल्फ-सर्विस पोर्टल eservices.icai.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ICAI CA Exam 2026: आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 3 मार्च 2026
आवेदन की अंतिम तिथि: 16 मार्च 2026
लेट फीस के साथ आवेदन: 19 मार्च 2026 तक
करेक्शन विंडो: 20 मार्च से 22 मार्च 2026
ICAI CA May 2026 परीक्षा तिथियां
CA Final Exam 2026
ग्रुप 1: 2, 4 और 6 मई 2026
ग्रुप 2: 8, 10 और 12 मई 2026
CA Intermediate Exam 2026
ग्रुप 1: 3, 5 और 7 मई 2026
ग्रुप 2: 9, 11 और 13 मई 2026
CA Foundation Exam 2026
14, 16, 18 और 20 मई 2026
ICAI CA Exam Time Table 2026
Foundation Paper 1 and 2: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
Foundation Paper 3 and 4: दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक
Intermediate and Final Paper 1 से 5: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
Final Paper 6: दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक
15 मिनट का रीडिंग टाइम (1:45 PM से 2:00 PM) सभी उम्मीदवारों को मिलेगा, Foundation Paper 3 और 4 को छोड़कर।
परीक्षा माध्यम
ICAI CA May 2026 परीक्षा में उम्मीदवार अंग्रेजी या हिन्दी, किसी भी माध्यम में परीक्षा दे सकते हैं।
ICAI CA Exam Fee 2026
CA Intermediate Course Fee
Indian Centres
सिंगल ग्रुप/यूनिट: 1500 रुपये
दोनों ग्रुप: 2700 रुपये
Overseas Centres (Thimphu and Kathmandu को छोड़कर)
सिंगल ग्रुप: US$325
दोनों ग्रुप: US$500
Thimphu (Bhutan) & Kathmandu (Nepal)
सिंगल ग्रुप: ₹2200
दोनों ग्रुप: ₹3400
CA Final Course Fee
Indian Centres
सिंगल ग्रुप: 1800 रुपये
दोनों ग्रुप: 3300 रुपये
Overseas Centres
सिंगल ग्रुप: US$325
दोनों ग्रुप: US$550
Thimphu & Kathmandu Centres
सिंगल ग्रुप: 2200 रुपये
दोनों ग्रुप: 4000 रुपये
CA Foundation Course Fee
Indian Centres: 1500 रुपये
Overseas Centres: US$325
Thimphu and Kathmandu Centres: 2200 रुपये
Jansatta Education Expert Conclusion
परीक्षा केवल तभी आयोजित होगी जब पर्याप्त आवेदन प्राप्त होंगे और आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार समय रहते आवेदन और करेक्शन कर लें। जो उम्मीदवार CA May 2026 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह शेड्यूल बेहद महत्वपूर्ण है। आवेदन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भरना और सही परीक्षा ग्रुप का चयन करना जरूरी है।
