भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) जनवरी 2026 सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर 2025, सोमवार से शुरू करने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार फाइनल, इंटर और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (बिना लेट फीस): 16 नवंबर 2025

लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि: 19 नवंबर 2025
(लेट फीस ₹600 या US $10)

सिटी/मीडियम बदलाव या करेक्शन की तिथि: 20 से 22 नवंबर 2025

आवेदन कैसे करें ?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर “ICAI CA January 2026 Exam Registration” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. लॉगिन करें और आवश्यक विवरण भरें।

स्टेप 4. परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।

स्टेप 5.आवेदन फॉर्म की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट आउट रखें।

परीक्षा शुल्क

फाइनल कोर्स परीक्षा

फाउंडेशन कोर्स परीक्षा

अंतरराष्ट्रीय कराधान – मूल्यांकन परीक्षा (INTT-AT): ₹2000
बीमा और जोखिम प्रबंधन (IRM) तकनीकी परीक्षा: 2000 रुपये

लेट फीस – ₹600 (भारतीय/भूटान/नेपाल केंद्रों के लिए) या US $10 (विदेशी केंद्रों के लिए)।

परीक्षा शुल्क का भुगतान VISA, MASTER, MAESTRO कार्ड, रूपे कार्ड, नेट बैंकिंग या भीम UPI से किया जा सकेगा।

परीक्षा कार्यक्रम

फाइनल कोर्स:

ग्रुप 1 – 5, 7, 9 जनवरी 2026

ग्रुप 2 – 11, 13, 16 जनवरी 2026

इंटरमीडिएट कोर्स

ग्रुप 1 – 6, 8, 10 जनवरी 2026

ग्रुप 2 – 12, 15, 17 जनवरी 2026

फाउंडेशन कोर्स

18, 20, 22 और 24 जनवरी 2026

INTT-AT परीक्षा:

13 और 16 जनवरी 2026

IRM तकनीकी परीक्षा

9, 11, 13 और 16 जनवरी 2026

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी विवरणों की पुष्टि करें।