ICAI CA IPCC Result Nov 2018, ICAI CA IPPC Intermediate Result November 2018: शुक्रवार ( 8 फरवरी 2019) को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट (आईपीसी) नए और पुराने कोर्स एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिए हैं। हालांकि पहले बताया गया था कि नतीजे चेक करने के लिए शाम 6 बजे तक का इंतजार करना होगा। लेकिन 5 बजे से पहले परिणाम घोषित हो गए हैं। विभाग द्वारा टॉप 50 रैंक के अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी की जाएगी। इस बार करीब 1.57 लाख उम्मीदवार ICAI CA नवंबर 2018 की परीक्षा में बैठे थे। ये सभी परीक्षार्थी आईपीसी सीए की परिक्षा के परिणाम देखने के लिए icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in के लिंक पर जा सकते हैं। इसके अलावा परिक्षार्थी मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट।
ऐसे चेक करें रिजल्ट्स
सबसे पहले ऊपर बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। परीक्षा नतीजे देखने के लिए ‘Intermediate (IPC) Examination : Nov 2018’ लिंक पर क्लिक करें। वहीं यूनिट्स रिजल्ट चेक करने के लिए ‘Intermediate (IPC) Examination – UNITS : Nov 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। नतीजे देखने के लिए आप रोल नंबर, पिन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। डीटेल्स भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट खुल जाएगा। इसे आप भविष्य के लिए डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।
ICAI IPC Results 2018: Check Updates in English
मेरिट लिस्ट
इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम के साथ ही मरेटि लिस्ट भी जारी होगी और इसे भी उम्मीदवार वेबसाइट http://www.icai.nic.in पर देख सकेंगे। इसके लिए आपको वेबसाइट पर लॉगइन कर, ‘CHECK MERIT LIST’ से ‘Intermediate (IPC) Examination : Nov 2018’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां आपको अपनी डीटेल्स में रोल नंबर भरना होगा। रोल नंबर भरने के बाद कैप्शा कोड डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
Highlights
ICAI ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट (आईपीसी) जारी कर दिए हैं। अब उम्मीदवारों को टॉपर के नामों की घोषणा का इंतजार होगा। इस परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवारों के नाम मैरिट लिस्ट जारी होने के साथ ही सामने आ जाएंगे। रिजल्ट्स की घोषणा के बाद मैरिट लिस्ट कभी भी जारी की जा सकती है।
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट (आईपीसी) नए और पुराने कोर्स एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
Intermediate(IPC) Examination के नए और पुराना कोर्स के रिजल्ट का SMS भेजने के लिए टोल फ्री नंबर का 58888 इस्तेमाल करना होगा। इस टोल फ्री नंबर पर मैसेज करने के बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
Intermediate(IPC) Examination के नए और पुराना कोर्स के रिजल्ट का SMS भेजने के लिए टोल फ्री नंबर का 58888 इस्तेमाल करना होगा। इस टोल फ्री नंबर पर मैसेज करने के बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
CAIPCOLD (स्पेस)XXXXXX (अपना 6 डिजिट वाला रोल नंबर XXXXXX), e.g. CAIPCOLD 000128 टाइप करके मोबाइल से टोल फ्री नंबर 58888 पर भेजें।
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक रिजल्ट आज (8 फरवरी 2019) को शाम 6 बजे तक जारी किए जाएंगे।
ICAI सीए इंटरमीडिएट मई 2018 परीक्षा के परिणाम 29 जुलाई, 2018 को लगभग 9.00 बजे जारी किए गए थे। फिलहाल इस बार परीक्षा दे चुके अभ्यार्थियों को अभी भी रिजल्ट का इंजार है। रिजल्ट कभी भी जारी हो सकते हैं।
सबसे पहले icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in के लिंक पर क्लिक करें। यहां 'Intermediate (IPC) Examination : Nov 2018' लिंक पर क्लिक करें।
caresults.icai.org
icai.org
iicai.nic.in
icaiexam.icai.org
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट (आईपीसी) के नतीजे देखने के लिए आप रोल नंबर, पिन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। डीटेल्स भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
Intermediate Examination (नया कोर्स): CAIPCNEW (स्पेस)XXXXXX (अपना 6 डिजिट वाला रोल नंबर XXXXXX), e.g. CAIPCNEW 000128 टाइप करके मोबाइल से टोल फ्री नंबर 58888 पर भेजें। इस टोल फ्री नंबर पर मैसेज करने के बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
परिक्षार्थी मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। Intermediate(IPC) Examination (पुराना कोर्स) के लिए अपने मोबाइल पर मैसेज बॉक्स में CAIPCOLD (स्पेस) XXXXXX (अपना 6 डिजिट वाला रोल नंबर XXXXXX), e.g. CAIPCOLD 000128 टाइप करके मोबाइल से टोल फ्री नंबर 58888 पर भेजें।
रिजल्ट घोषित होने के तुंरत बाद ही विभाग द्वारा अभ्यर्थियों की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंट ऑफ इंडिया द्वारा ये एग्जाम नवबंर 2018 में आयोजित किया गया था। जिसमें करीब 1.57 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंट ऑफ इंडिया द्वारा बैंकिंग और एकाउंट में प्रवेश दिया जाता है। एकाउंटिग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले अभ्यर्थी इन कोर्सो में प्रवेश लेते हैं।
आईपीसी सीए की परिक्षा के परिणाम देखने के लिए icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in के लिंक पर जा सकते हैं। इसके अलावा परिक्षार्थी मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंट ऑफ इंडिया द्वारा 2018 एकेडमिक सेशन इंटरमीडिएट का रिजल्ट 8 फरवरी को जारी हो सकता है।