इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA इंटरमीडिएट जनवरी 2026 परीक्षा को लेकर एक अहम घोषणा की है। ICAI ने ग्रुप 2, पेपर 5 – ऑडिटिंग एंड एथिक्स की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 15 जनवरी 2026 को आयोजित होनी थी, लेकिन महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव होने के कारण अब इसे 19 जनवरी 2026 (सोमवार) को आयोजित किया जाएगा।
नई परीक्षा तारीख और समय
परीक्षा: CA इंटरमीडिएट ग्रुप 2
पेपर: पेपर 5 – Auditing and Ethics
नई तारीख: 19 जनवरी 2026
समय: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
परीक्षा केंद्र: पहले जैसे ही (भारत और विदेश दोनों में)
एडमिट कार्ड को लेकर ICAI की स्पष्टता
ICAI ने साफ किया है कि 18 दिसंबर 2025 को जारी किए गए एडमिट कार्ड पूरी तरह मान्य रहेंगे और उम्मीदवारों को नया हॉल टिकट डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
अन्य CA परीक्षाओं का शेड्यूल रहेगा पहले जैसा
संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया है कि जनवरी 2026 सत्र की बाकी सभी CA परीक्षाओं के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट icai.org से डाउनलोड कर सकते हैं।
CA फाउंडेशन और CA फाइनल जनवरी 2026 परीक्षा तिथियां
CA Foundation Exam 2026
18 जनवरी
20 जनवरी
22 जनवरी
24 जनवरी
CA Final Exam 2026
ग्रुप 1: 5, 7 और 9 जनवरी
ग्रुप 2: 11, 13 और 16 जनवरी
CA May 2026 परीक्षा शेड्यूल भी जारी
ICAI ने CA मई 2026 सत्र के लिए भी परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है:
रजिस्ट्रेशन शुरू: 3 मार्च 2026
बिना लेट फीस अंतिम तिथि: 16 मार्च 2026
लेट फीस के साथ: 19 मार्च 2026 तक
परीक्षा तिथियां: 2 मई से 20 मई 2026 तक
यह परीक्षा CA इंटरमीडिएट, फाउंडेशन और फाइनल तीनों कोर्स के लिए होगी।
Jansatta Education Expert Advice
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा से पहले आधिकारिक नोटिस जरूर पढ़ें, एडमिट कार्ड और पहचान पत्र साथ रखें और किसी भी अपडेट के लिए केवल icai.org पर भरोसा करें।
