इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी 2025 में होने वाली सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट 11 नवंबर 2024 से ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 23 नवंबर 2024 है।

अप्लाई करने के लिए 3 दिन और मिलेंगे एक्स्ट्रा

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख के बाद भी उम्मीदवार 26 नवंबर 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन उसके लिए 600 रुपए की लेट फीस लगेगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। संभावना है कि एडमिट कार्ड दिसंबर के आखिरी हफ्ते में जारी हो जाएंगे।

कब होंगी परीक्षा ?

बात करें परीक्षा की तो 2025 में जनवरी सेशन के लिए CA इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षाएं 11, 13 और 15 जनवरी को होंगी। वहीं ग्रुप 2 की परीक्षा 17, 19 और 21 जनवरी को होगी। साथ ही, CA फाउंडेशन परीक्षाएं 12, 14, 16 और 18 जनवरी को आयोजित की जाएंगी।

ICAI CA Foundation and Inter January 2025 Registration: how to apply ( कैसे करें आवेदन)

सीए फाउंडेशन और इंटर जनवरी 2025 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर विजिट करें।

इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए अपना प्रोफाइल एक्सेस करें।

लॉग इन होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। फॉर्म को सावधानी से भरें। इस दौरान जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।

फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें। फॉर्म को एक बार रिव्यू करें।

फॉर्म फाइनल सबमिट होने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।