ICAI CA Intermediate Final Result Nov 2019: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आज 16 जनवरी 2020 को CA Final Exam रिजल्‍ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि, परिणाम शाम 6 बजे जारी किए जाने थे लेकिन 4.30 बजे ही परिणाम जारी कर दिए हैं। इससे पहले, CAI के केंद्रीय परिषद सदस्य धीरज खंडेलवाल बुधवार को ट्वीट कर CA फाइनल परिणाम जारी होने की तारीख और समय के बारे में बताया था। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, ‘आज शाम 6 बजे तक रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। मेरे सभी सीए फाइनल स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं, जिनका रिजल्ट आज शाम 6 बजे तक घोषित होने वाला है।’

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

बता दें कि, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया (ICAI) नवंबर में आयोजित CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम 3 फरवरी या 4 फरवरी, 2020 को जारी करेगा। उम्मीदवार वेबसाइट- icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। परीक्षा के रिजल्‍ट के संबंध में किसी भी ताजा अपडेट के लिए उम्‍मीदवार हमारे साथ बने रहें।

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

18:03 (IST)16 Jan 2020
ICAI CA Intermediate, Foundation Result 2019 LIVE Updates: 3 या 4 फरवरी को जारी होंगे फाउंडेशन परीक्षा परिणाम

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया (ICAI) नवंबर में आयोजित CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम 3 फरवरी या 4 फरवरी, 2020 को जारी करेगा। उम्मीदवार वेबसाइट- icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

17:28 (IST)16 Jan 2020
ICAI CA Intermediate, Foundation Result 2019 LIVE Updates: ऐसे करें चेक

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट- icaiexam.icai.org पर जाएं

चरण 2: डाउनलोड परिणाम लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें

चरण 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा

चरण 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें

17:03 (IST)16 Jan 2020
ICAI CA परिणाम जारी, जानिए कैसे करें चेक

परिणाम अब icaiexam.icai.org पर उपलब्ध है। डाउनलोड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें। ICAI CA परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें। उम्मीदवार अपना परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।

16:40 (IST)16 Jan 2020
ICAI CA Final Result 2019 LIVE Updates: नतीजे जारी

16:35 (IST)16 Jan 2020
SMS के जरिए ऐसे चेक नए कोर्स के परिणाम

SMS के जरिए भी उम्मीदवार रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एसएमएस पर -Intermediate (IPC) परीक्षा (नए पाठ्यक्रम) के रिजल्ट चेक करने के लिए टाइप करना होगा- इनबॉक्स में जाकर CAIPCNEW (स्पेस) XXXXXX (जहां XXXXXX उम्मीदवार की छह अंकों की इंटरमीडिएट (IPC) परीक्षा रोल नंबर है), उदाहरण के लिए- CAIPCNEW 000210, अब एसमएस को 57575 नंबर पर भेजना होगा।

15:58 (IST)16 Jan 2020
ICAI के केंद्रीय परिषद सदस्य धीरज खंडेलवाल का ट्वीट

15:31 (IST)16 Jan 2020
ICAI के केंद्रीय परिषद सदस्य ने बताया कब जारी होगा रिजल्ट, देखें समय

ICAI के केंद्रीय परिषद सदस्य धीरज खंडेलवाल बुधवार को ट्वीट कर CA फाइनल परिणाम जारी होने की तारीख और समय के बारे में बताया था। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, 'आज शाम 6 बजे तक रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। मेरे सभी सीए फाइनल स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं, जिनका रिजल्ट आज शाम 6 बजे तक घोषित होने वाला है।'

15:02 (IST)16 Jan 2020
ICAI CA Final Result 2019 LIVE Updates: SMS के जरिए ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

SMS के जरिए भी उम्मीदवार रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एसएमएस पर -Intermediate (IPC) परीक्षा (पुराने पाठ्यक्रम) के रिजल्ट चेक करने के लिए टाइप करना होगा- इनबॉक्स में जाकर CAIPCOLD (स्पेस) XXXXXX (जहां XXXXXX उम्मीदवार की छह अंकों की इंटरमीडिएट (IPC) परीक्षा रोल नंबर है), उदाहरण के लिए- CAIPCOLD 000340, अब एसमएस को 57575 नंबर पर भेजना होगा।

13:31 (IST)16 Jan 2020
ICAI CA Intermediate Final Result Nov 2019 LIVE Updates: ये है रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

रिजल्‍ट icaiexam.icai.org पर उपलब्ध होंगे। डाउनलोड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें। ICAI CA परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

13:08 (IST)16 Jan 2020
ICAI CA Intermediate Final Result Nov 2019 LIVE Updates: इन वेबसाइट पर जारी होंगे रिजल्‍ट

परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी किए जाने हैं। उम्‍मीदवार अपने रिजल्‍ट इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे-
icaiexam.icai.org
carresult.icai.org
icai.nic.in