ICAI CA CPT Result June 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज चार्टर्ड अकाउंटेंट्स कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपने रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट – icaiexam.icai.org, caresults.icai.org तथा icai.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। अपना रिजल्‍ट ऑनलाइन चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को बताई गई आधिकारिक वेबसाइटों पर जाना होगा और अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करना होगा। वेबसाइट पर पहले यह सूचना दी गई थी कि रिजल्‍ट शाम 06 बजे तक जारी किया जाएगा मगर रिजल्‍ट तय समय से पहले ही जारी कर‍ दिया गया है।

अपना रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) परीक्षा के लिए कुल 21,930 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन किया था। सीपीटी परीक्षा जून में आयोजित की गई थी जो दुनिया भर के लगभग 250 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। फाइनल एग्‍जाम और फाउंडेशन एग्‍जाम में अधिकतम 50वीं रैंक तक एक ऑल इंडिया मेरिट लिस्‍ट भी जारी की जाएगी। यह मेरिट लिस्‍ट भी आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है।