इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर IBPS SO Prelims Admit Card 2025 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे, वे अपना हॉल टिकट अब डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके भी प्रवेश पत्र चेक और डाउनलोड किया जा सकता है।

कब तक एक्टिव रहेगा एडमिट कार्ड का लिंक

IBPS SO Prelims Admit Card 2025 का डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर एक्टिव हो चुका और उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 22 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

कब और कैसे होगी प्रारंभिक परीक्षा ?

आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 30 अगस्त, 2025 (संभावित) को किया जाएगा, जिसके प्रश्नपत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे, जिसके लिए 125 अंक निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा का समय 2 घंटे रहेगा।

IBPS SO Prelims Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें ?

स्टेप 1. IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध IBPS SO Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नई विंडो खुलेगी, जिसमें उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण भरना होगा।

स्टेप 4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड की जांच करें और डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

पंजीकरण प्रक्रिया

आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हुई थी और 21 जुलाई 2025 को समाप्त हुई। इस भर्ती के माध्यम से संगठन में कुल 1007 स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पद भरे जाएंगे।

Direct link to download IBPS SO Prelims Admit Card 2025