IBPS SO Mains Result 2018: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर की मेन्स परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। बता दें 1315 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती होनी है। बीते जनवरी महीने में ही प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे और आज मेन्स के रिजल्ट्स भी घोषित हो चुके हैं। ऑनलाइन मेन्स परीक्षा 28 जनवरी 2018 को हुई थी। नतीजे वेबसाइट पर लगभग शाम 5 बजे जारी किए गए। इस परीक्षा के लिए बड़ी तादाद में लोगों ने आवेदन किया था। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे चेक करने का तरीका।
सबसे पहले वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाएं। अब ‘CRP SPL-VII – Recruitment of specialist officers’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ‘CRP SPL-VII – RECRUITMENT OF SPECIALIST OFFICERS मेन्स रिजल्ट स्टेटस’ पर क्लिक करें। रिजल्ट देखने के लिए आपको अपनी डीटेल्स भरनी होंगी। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर भरें और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। लॉगइन करते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। मेन्स क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार अब इंटरव्यू राउंड में जाएंगे। इंटरव्यू फरवरी महीने में ही होंगे। वहीं प्रोविजनल एलॉटमेंट अप्रैल 2018 तक पूरा होगा।
गौरतलब है कि स्पेशलिस्ट ऑफिसर के जिन पदों पर भर्ती होनी है उनमें I.T. ऑफिसर (स्केल-I), एग्रीकल्चरर फील्ड ऑफिसर (स्केल-I), राजभाषा अधिकारी (स्केल-I), लॉ ऑफिसर (स्केल-I), एचआर/पर्सनल ऑफिसर (स्केल-I) और मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I) के रिक्त पद शामिल हैं।
