इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) आज IBPS SO Mains परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी कर सकता है। वे उम्मीदवार जो दिसंबर 2018 में आयोजित स्पेशलिस्ट ऑफिसर (CRPL SPL-VIII) की भर्ती के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। स्कोरकार्ड 25 मार्च को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा, साथ ही अंतिम मेरिट लिस्ट में भी मुख्य परीक्षा के अंक जोड़े जाएंगे तथा चयन इन्हीं अंको के आधार पर होगा।
IBPS SO मेन्स स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड
– आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
– होमपेज पर चल रहे स्क्रॉल में, ‘IBPS SO Recruitment CRP VIII’ पर क्लिक करें।
– आप स्पेशलिस्ट ऑफिसर रिक्रूटमेंट पेज पर लैंड हो जाएंगे।
– अब ‘CRP VIII Exam Scorecard’ पर क्लिक करें।
– अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें, फिर कैप्चा कोड भर कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
चयनित उम्मीदवारों अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जोकि कुल 100 अंकों का होगा। इंटरव्यू क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40 अंक पाना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू का वेटेज क्रमशः 80:20 होगा। इंटरव्यू कॉल लेटर भी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।