IBPS CRP SPL-VIII Mains Scorecard: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS SO Mains परीक्षा के स्‍कोरकार्ड जारी कर दिये हैं। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करें। IBPS स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर (CRP SPL-VIII) मेन्‍स परीक्षा दिसंबर 2018 में आयोजित की गई थी। उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और जन्‍मतिथि की सहायता से अपना स्‍कोरकार्ड चेक कर सकेंगे।

इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए शार्टलिस्‍ट किया जाएगा। मेन्‍स परीक्षा में प्राप्‍त अंको के आधार पर ही इंटरव्‍यू के बाद अंतिम मेरिट जारी होगी। फाइनल मेरिट लिस्‍ट में मेन्‍स पर‍ीक्षा और इंटरव्‍यू में प्राप्‍त अंको के आधार पर उम्‍मीदवारों का चयन होगा।

IBPS SO मेन्‍स स्‍कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
होमपेज पर चल रहे स्‍क्रॉल में, ‘CRP VIII Scorecard’ लिंक पर क्लिक करें।
आप स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर लॉगिन पेज पर लैंड हो जाएंगे।
अब अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ भरें।
कैप्‍चा कोड भर कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
आपका स्‍कोरकार्ड आपकी स्‍क्रीन पर आ जाएगा।
अपना स्‍कोरकार्ड चेक करें और एक कॉपी सेव कर लें।

जो उम्‍मीदवार मेन्‍स परीक्षा में सफल हुए हैं उन्‍हें अब इंटरव्‍यू के लिए उपस्थित होना होगा। इंटरव्‍यू 100 अंकों का होगा जिसे क्‍वालिफाई करने के लिए उम्‍मीदवारों को कम से कम 40 अंक पाना अनिवार्य होगा। इंटरव्‍यू समेत आगे की प्रक्रिया से जुड़ी कोई भी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अभ्‍यर्थियों को सलाह है कि वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें।