बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान अपने ग्रामीण बैंक (RRB) में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकालने जा रहा है। हालांकि अभी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में वक्त लगेगा और संस्थान ने मीडिया संस्थानों की ओर से चलाई जा रही खबरों को लेकर कहा है कि अभी कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। आईबीपीएस निदेशक ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि कई वेबसाइट बिना आधिकारिक जानकारी खबरें चला रही है। उन्होंने ये भी कहा है कि भर्ती प्रक्रिया पर आईबीपीएस की ओर से कार्य किया जा रहा है और जल्द ही प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं बताया जा रहा है कि यह प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो सकती है। दरसअल कई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि आईबीपीएस ने हजारों पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

हर साल देश के विभिन्न बैंकों में उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकालता है और उम्मीदवारों का चयन करता है। संस्थान इस बार भी ऐसा करने जा रहा है, हालांकि अभी भर्ती को लेकर आधिकारिक जानकारी जारी नहीं हुई है। भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और इस भर्ती में उम्मीदवारों की भर्ती प्री, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर होगी। बताया जा रहा है कि आईबीपीएस ग्रामीण बैंकों में ऑफिसर्स स्केल I,II,III पद पर 14 हजार से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके माध्यम से 52 रिजनल बैंकों में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती में उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और लिखित परीक्षा का आयोजन सितंबर और नंवबर में किया जा सकता है।

इस भर्ती में ऑफिस असिस्टेंट पद पर 7374 उम्मीदवार, ऑफिसर स्केल-1 पद पर 4865 उम्मीदवार, ऑफिसर स्केल-2 पद पर 1746 उम्मीदवार और ऑफिसर स्केल-3 पद पर 207 उम्मीदवारों को नियुक्ति किया जाएगा। भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए पद के अनुसार योग्यता और आयु सीमा आदि तय की गई है। जिसमें 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र सीमा पद के अनुसार अलग अलग है। इन सभी पदों के लिए तय की गई आयु सीमा में एससी-एसटी उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी। आवेदन करने के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।