इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ने इसी महीने आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था, जिसके लिए काफी लोगों ने आवेदन किया था। परीक्षा के बाद परीक्षार्थी इसके नतीजों का इंतजार कर रहे हैं और आईबीपीएस भी इसके नतीजे घोषित करने के लिए तैयार है। नतीजे घोषित होने के बाद उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि आईबीपीएस आज या कल (24 नवंबर 2016) में इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। खबरें आ रही हैं कि इस परीक्षा के नतीजे 23 नवंबर यानि आज जारी किए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।
बता दें कि आईबीपीएस ने 12 नवंबर, 13 नवंबर और 19 नवंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें कई लोगों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में इतने ज्यादा उम्मीदवार हैं कि इसमें से 3 लाख उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए चुना जाएगा और उसमें से चयनित उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा। मेंस परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2016 को किया जाएगा और उसमें प्री-परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार भाग लेंगे। प्री के रिजल्ट आने और मेंस परीक्षा के बीच ज्यादा समय ना होने की वजह से पास होने वाले उम्मीदवारों को बिना वक्त गवांए तैयारी में जुटना होगा। इस परीक्षा में उम्मीदवार जो नंबर हासिल करेंगे वो इक्यू पर्सनटाइल तरीके से दिए जाएंगे। साथ ही इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को रिजनल रुरल बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाएं और उसके बाद IBPS RRB Office Assistant Result लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर अपने नतीजे देख लें। बता दें बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान देश के बैकों में रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकालता है और उसके लिए परीक्षा, इंटरव्यू करके योग्य उम्मीदवार का चयन करता है।