इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सलेक्शन ने सीडब्ल्यूई रिजनल रुरल बैंक-5 के लिए निकाली गई ऑफिसर स्केल I,II,III भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। आईबीपीएस ने 20 दिसंबर शाम को इस परीक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं। आईबीपीएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ये नतीजे घोषित किए हैं, जिसका परीक्षार्थी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि आईबीपीएस ने हाल ही में इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन आमंत्रित किए थे। इस भर्ती में करीब 56 ग्रामीण बैंकों के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
इस परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा और इस परीक्षा के अंकों में प्री परीक्षा के अंक शामिल नहीं है। इससे पहले आईबीपीएस ने प्री परीक्षा का आयोजन किया था और उसके कुछ दिनों बाद रिजल्ट भी जारी कर दिए थे। प्री परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। बता दें कि परीक्षा के नतीजे 20 तारीख कोजारी किए गए हैं और परीक्षार्थी 27 तारीख तक परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं। अगर आप भी अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
कैसे देखें रिजल्ट-
– सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
– उसके बाद Click here to view your online main/single examination result status for CWE RRB Officers Scale I, II & III पर क्लिक करें।
– उसके बाद एक नया पेज खुलेगा और तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चैक कर लें।
बता दें कि आईबीपीएस की परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन तीन चरण में होता है। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है और उसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठना होता है। जब प्रतिभागी इन दोनों परीक्षाओं में पास हो जाता है, तो उसे आखरी चरण में हिस्सा लेने योग्य माना जाता है। इसका तीसरा चरण होता है साक्षात्कार। हालांकि आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में साक्षात्कार नहीं होता है। इस परीक्षा में दो ही चरण होते हैं।