IBPS RRB Officer Scale 1 Marks 2018: इंस्टिट्यू ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानी IBPS ने मंगलवार (18 सितंबर) को ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोर्स जारी कर दिए। प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे 7 सितंबर 2018 को जारी कर दिए गए थे। वहीं अब परीक्षार्थी अपने स्कोर्स भी चेक कर सकते हैं। आईबीपीएस ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट स्टेटस जारी किया था। नतीजे मंगलवार देर शाम जारी किए गए थे। चलिए अब जानते हैं स्कोर्स चेक करने का तरीका। वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाएं। होम पेज पर आपको “Online Preliminary Exam – Score Display” का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स सबमिट करें।

डिटेल्स सबमिट करते ही आप लॉगइन कर अपने स्कोर्स देख सकेंगे। आप चाहें तो स्कोर्स का प्रिंट भी निकाल सकते हैं। बता दें IBPS की Officer Scale I की मेन परीक्षा 30 सितंबर 2018 को होनी है। IBPS पहले ही मेन परीक्षा के परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर चुका है। मेन परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू देंगे। अंत में इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। प्रोविजनल एलॉटमेंट जनवरी 2019 तक पूरा होगा। बता दें Officer Scale I के साथ ही Officer Scale II और III के सिंगल एग्जाम के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए थे। Officer Scale II और III का सिंगल एग्जाम भी 30 सितंबर को होगा। सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड http://www.ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। मेन/सिंगल परीक्षा के नतीजे अक्टूबर 2018 में जारी किए जाएंगे।