IBPS RRB Officer Scale 1 Admit Card 2018: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन यानी IBPS ने गुरुवार को IBPS RRB Officer Scale 1 की प्रीलिमिनरी परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं।बता दें RRB Officers scale 1 की प्रीलिमिनरी परीक्षा 11, 12 और 18 अगस्त 2018 को होगी। प्रीलिमिनरी परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा में बैठेंगे। मेन परीक्षा सितंबर माह में होगी। प्रवेश पत्र पर कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और तारीख दर्ज होंगी।

बता दें IBPS ने RRB Officer Scale 1 के 3,312 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रीलिमनरी परीक्षा में दो विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। रिजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी। वहीं मेन परीक्षा में रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, न्यूमेरिकल एबिलिटी, भाषा (इंग्लिश या हिंदी) और कम्प्यूटर विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। वहीं IBPS RRB Officer Scale 2 और 3 के लिए इस साल एक परीक्षा होगी। चलिए जानते हैं एडमिट कार्ड आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र: सबसे पहले ibps.in पर लॉगइन करें। प्रवेश पत्र जारी होने पर होम पेज पर आपको ‘IBPS RRB Officer Scale 1 Preliminary Exam call letter’ का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले यानी 5 अगस्त को डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसके लिए कुल 60 मिनट का समय मिलेगा। उम्मीदवारों को 60 मिनट में 75 सवालों के जवाब देने होंगे। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा लिखने के लिए 80 मिनट का समय मिलेगा।