इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS), CWE RRB VI के ऑफिसर स्केल I, II और III की मेन परीक्षा आगामी 5 नवंबर को होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बीते 17 अक्टूबर को जारी कर दिए गए थे। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बहरहाल, परीक्षा में अब ज्यादा समय नहीं है और परीक्षर्थियों के लिए कई महत्वपूर्ण बातों का जानना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में। आईबीपीएस अपनी वेबसाइट पर जल्द ही महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी करेंगा। उम्मीदवारों को हमारी सलाह है कि वे दिशा-निर्देश पढ़ना न भूलें।
परीक्षा पैटेर्न
IBPS RRB Officer Scale I मेन
परीक्षा के लिए समय- 2 घंटे
कुल सवाल- 200
कुल अंक- 200
विषय/सेक्शन- रीजनिंग, क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड, जनरल अवेयर्नेस, इंग्लिश या हिंदी और कम्प्यूटर नॉलेज
IBPS RRB Officer Scale II सिंगल परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाईप)
परीक्षा के लिए समय- 2 घंटे
कुल सवाल- 200
कुल अंक- 200
विषय/सेक्शन- ऑफसर स्केल I की परीक्षा जैसा ही लेकिन जनरल अवेयर्नेस की जगह फाइनैंशियल अवेयर्नेस होगा।
IBPS RRB Officer Scale III स्पेशलिस्ट काडर और जनरल
परीक्षा के लिए समय- 2 घंटे 30 मिनट
कुल सवाल- 240
कुल अंक- 240
विषय/सेक्शन- ऑफसर स्केल I और स्केल II की परीक्षा जैसा ही। साथ में स्पेशल प्रोफेशनल नॉलेज से संबंधित 40 एक्सट्रा सवाल पूछे जाएंगे।
नोट: जिन उम्मीदवारों ने अभी तक वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किए हैं वे तुरंत ही डाउनलोड करें।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
Step 2: CRP RRB VI के लिंक पर क्लिक करें,
Step 3: ‘CRP RRB VI – ऑफिसर्स स्केल II और III के ऑनलाइन सिंगल एग्जाम कॉल लेटर’ या ऑफिसर स्केल I के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
Step 4: डीटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 5: सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही आपका कॉल लेटर खुल जाएगा
Step 6: डाउनलोड कर कॉल लेटर का प्रिंटआउट निकाल लें

