IBPS RRB Officer Scale Mains Admit Card/Call Letter 2017: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने CWE RRB VI के ऑफिसर स्केल II और III के ऑनलाइन सिंगल एग्जाम के कॉल लेटर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र ibps.in से डाउलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन सिंगल एग्जाम देने के लिए प्रवेश पत्र जरूरी है। कॉल लेटर अब आईबीपीएस की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और परीक्षार्थी उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कॉल लेटर 17 अक्टूबर, 2017 को वेबसाइट पर आईबीपीएस द्वारा जारी किए गए। कॉल लेटर का डाउनलोड लिंक वेबसाइट पर सिर्फ 5 नवंबर तक ही उपलब्ध रहेगा। 5 नवंबर के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। वहीं IBPS ने CWE RRB-VI के स्केल 1 ऑफिसर्स मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड भी 17 अक्टूबर को जारी किए थे।

गौरतलब है इस साल आईबीपीएस ने 15,068 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। ग्रुप A ऑफिसर्स और ग्रुप B में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के कई पदों पर भर्ती होनी हैं। भर्तियों के बारे में बात करें तो स्केल 1 ऑफिसर्स के 5,023, स्केल 2 ऑफिसर्स (कृषि) के 166, स्केल 2 ऑफिसर्स (मार्केटिंग) के 35, स्केल 2 ऑफिसर्स (कोषाध्यक्ष मैनेजर) के 13, स्केल 2 ऑफिसर्स- (लॉ) के 27, स्केल 2 ऑफिसर्स- (चार्टेड अकाउंटेंट) के 38, स्केल 2 ऑफिसर्स- (आईटी) के 95, स्केल 2 ऑफिसर्स- (जनरल बैंकिंग) के 1,373, स्केल 3 ऑफिसर्स के 1,169 और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के 8,298 पदों पर भर्ती होनी है। तो चलिए अब बताते हैं कैसे आप अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं

Step 2: CRP RRB VI के लिंक पर क्लिक करें,

Step 3: इसके बाद ‘CRP RRB VI – ऑफिसर्स स्केल II और III के ऑनलाइन सिंगल एग्जाम कॉल लेटर’ के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें

Step 4: डीटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें

Step 5: सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही आपका कॉल लेटर खुल जाएगा

Step 6: डाउनलोड कर कॉल लेटर का प्रिंटआउट निकाल लें