IBPS RRB Office Assistant Clerk Result 2018: Institute of Banking Personnel Selection, (IBPS) जल्द ही IBPS RRB Clerk Exam 2018 Result जारी कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक IBPS RRB Clerk Exam 2018 9 सितंबर 2018 (रविवार) को जारी किया जा सकता है। प्री एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवार ही 7 अक्टूबर को होने वाले मेन एग्जाम में बैठ पाएंगे। इसके बाद शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इससे पहले आईबीपीएस ने शुक्रवार को आरआरबी स्केल-1 ऑफिसर के प्री एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया था। आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट (www.ibps.in) पर 13 सितंबर तक इन नतीजों को देखे जा सकते हैं। बता दें कि 11 और 12 अगस्त को क्षेत्रिय ग्रामीण बैंकों के लिए इस परिक्षा का आयोजन किया गया था।

नतीजे देखने के लिए सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद Officer Scale I Prelims 2018 Result पर जाकर क्लिक करें। क्लिक करते ही अपनी सारी डिटेल्स जैसे आपका रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि सबमिट करें। इन सभी चीजों को डालने के बाद रिजल्ट खुल जाएंगे। बता दें कि ऑफिसर स्केल-1 के लिए मैन एग्जाम 30 सितंबर 2019 को आयोजित किए जाएंगे।

Main Exam 2018 Admit Cards 15 सितंबर को जारी कर दिए जाएंगे। जो उम्मीदवार मेन परीक्षा क्वॉलिफाई करेंगे वे अपने एडमिट कार्ड http://www.ibps.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इस एगेजाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा। वहीं मेन एगेजाम के रिजल्ट अक्टूबर महीने में आने की संभावना जताई जा रही है।