IBPS RRB Office Assistant Result 2018 Date: Institute of Banking Personnel Selection, IBPS की Officer Scale I और Office Assistant पदों की प्रीलिमिनरी परीक्षाएं लगभग समाप्त हो चुकी हैं। अंतिम परीक्षा 1 सितंबर 2018 को होनी है। IBPS Officer Scale-I की प्रीलिमिनरी परीक्षाएं 11.08.2018, 12.08.2018 और 18.08.2018 को हुईं। वहीं IBPS RRB Office Assistant की परीक्षा 19.08.2018 और 25.08.2018 को हुई और अंतिम परीक्षा 01.09.2018 को होगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रीलिमिनरी परीक्षाओं के नतीजे सितंबर 2018 में जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी अपने रिजल्ट्स IBPS की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in पर देख सकेंगे। RRB Officer Scale I, II, III और RRB Office Assistant के कुल 10,172 पदों पर नियुक्ति होनी है। प्रीलिमिनरी परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा देंगे।
RRB Officer Scale I और RRB Office Assistant के उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और फिर मेन परीक्षा देनी है। वहीं Officer Scale II और III के लिए इस साल सिर्फ एक ही परीक्षा रखी गई है। उन्हें सिर्फ मेन/सिंगल परीक्षा पास करनी होगी। शेड्यूल के मुताबिक RRB Officer Scale I और RRB Office Assistant पदों के नतीजे सितंबर में जारी होंगे। मेन/सिंगल परीक्षा के एडमिट कार्ड भी सितंबर महीने में जारी कर दिए जाएंगे। Officers Scale I, II & III की मेन/सिंगल परीक्षा 30.09.2018 को होगी जबकि Office Assistant की मेन परीक्षा 07.10.2018 को होगी। मेन/सिंगल परीक्षाओं के नतीजे अक्टूबर 2018 में जारी होंगे। मेन क्वॉलिफाई करने वाले इंटरव्यू देंगे जो नवंबर महीने में होगा। प्रोविजनल एलॉटमेंट जनवरी 2019 में पूरा होगा।
