IBPS RRB Officer Scale I preliminary exam 2018 11 अगस्त 2018 से शुरू हुए। 11 और 12 अगस्त को परीक्षा हुई। अगली 4 परीक्षाएं 18, 19, 25 अगस्त और 1 सितंबर को होंगी। हर दिन परीक्षा 4 स्लॉट्स में आयोजित होती है। तो चलिए जानते हैं परीक्षा का विस्तृत विश्लेषण। प्रीलिमिनरी परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 80 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय मिला। परीक्षा में रीजनिंग और क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड विषयों से सवाल पूछे गए। हर एक प्रश्न के सही उत्तर के 1 अंक मिलेंगे और गलत होने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। डिफिकल्टि लेवल की बात करें तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक लेवल मॉडरेट था। उम्मीदवार ने अगर 26-30 प्रश्नों के सही उत्तर लिखे होंगे तो उसके अच्छे अंक हासिल करने के चांस अधिक हैं। चलिए अब विस्तार से जानते हैं।

स्लॉट 1
रीजनिंग सेक्शन में अधिकतर प्रश्न एनालिटिकल रीजनिंग विषय से थे। एनालिटिकल रीजनिंग में 6 सेट्स थे। इनमें सीटिंग अरेंजमेंट और डाटा अरेंजमेंट के भी प्रश्न थे। इस सेक्शन का ओवरऑल डिफिकल्टी लेवल मॉडरेट रहा।

स्लॉट 2
इसमें डाटा इंटरप्रेटिशन से जुड़े 3 सेट्स थे। परीक्षा का ओवरऑल डिफिकल्टी लेवल मॉडरेट रहा और प्रश्न कैल्क्यूलेटिव थे।

स्लॉट 3
तीसरे स्लॉट का रीजनिंग और क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड सेक्शन के ओवरऑल डिफिकल्टी लेवल की बात करें तो यह भी मॉडरेट था। इसमें 48-55 प्रश्नों के उत्तर देने वाले उम्मीदवार को अच्छे स्कोर्स मिलेंगे।

स्लॉट 4
चौथे स्लॉट में एनालिटिकल रीजनिंग (सीटिंग अरेंजमेंट और डाटा अरेंजमेंट) के प्रश्न अधिक थे। इसका भी ओवरऑल डिफिकल्टी लेवल उम्मीदवारों को मॉडरेट लगा।