IBPS RRB Office Assistant Admit Card 2018: Institute of Banking Personnel Selection, IBPS ने RRB Office Assistant की प्रीलिमिनरी परीक्षा के एडमिट कार्ड गुरुवार को जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब अपने प्रवेश पत्र IBPS की वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका। सबसे पहले ibps.in पर लॉगइन करें। होम पेज पर आपको ‘Download Online Preliminary Exam Call letter for CRP- RRBs VII Office Assistant (Multipurpose)’ का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें। अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें। अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उस प्रिंट निकाल लें। RRB Office Assistant की प्रीलिमिनरी परीक्षा 19, 25 अगस्त और 1 सितंबर 2018 को होगी। परीक्षा के नतीजे सितंबर माह में जारी कर दिए जाएंगे।
प्रीलिमिनरी क्वॉलिफाई करने वाले मेन परीक्षा में बैठेंगे। मेन परीक्षा 7 अक्टूबर को होगी जिसके प्रवेश पत्र सितंबर महीने में जारी कर दिए जाएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि IBPS ने गुरुवार को ही RRB Officers scale 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। आपको बता दें ऑफिसर स्केल I,II और III और ऑफिस असिस्टेंट के कुल 10,172 पदों पर नियुक्ति होगी। RRB Officers scale 1 की प्रीलिमिनरी परीक्षा 11, 12 और 18 अगस्त 2018 को आयोजित होगी। प्रीलिमिनरी परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा में बैठेंगे। मेन परीक्षा सितंबर माह में होगी। ऑफिसर स्केल I,II और III और ऑफिस असिस्टेंट पदों पर प्रोविजनल एलॉटमेंट जनवरी 2019 तक पूरा हो जाएगा।
IBPS RRB Officer Scale 1 Admit Card 2018: ibps.in पर जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे डाउनलोड करें