IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024 Declared: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आज क्लर्क (कार्यालय सहायक) पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर यहां बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपने नतीजे की जांच कर सकते हैं। आईबीपीएस ने क्लर्क पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के अंक पहले ही जारी किए थे। अब संस्थान जल्द ही आईबीपीएस मुख्य परीक्षा की तारीखों का ऐलान भी जल्द करेगा।

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024: रिजल्ट डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट – ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, अधिसूचना या नया क्या है अनुभाग के तहत, उम्मीदवार IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परिणाम 2024 के लिंक की जांच कर सकते हैं।
स्टेप 3: लिंक का चयन करें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्टेप 4: उम्मीदवार के अंक स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
स्टेप 5: उम्मीदवार भविष्य के संदर्भों के लिए आंसर-की का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024: Direct Link, Check Here

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024: किन पदों के लिए होना है चयन

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है और आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2024 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को क्षेत्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा। यह भर्ती अभियान IBPS क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ग्रुप A-ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) और ग्रुप B ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024: भर्ती प्रक्रिया

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 की प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा गया है। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण साक्षात्कार है। इन तीनों चरणों को सफलता पूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार नियुक्तियों के लिए योग्य माने जाएंगे।