IBPS RRB Clerk Mains Score Card 2018: IBPS RRB Clerk Mains 2018, इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल सिलेक्शन, IBPS ने IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट मैन्स का स्कोर आने वाला है। IBPS RRB Clerk Mains 2018 स्कोर का लिंक एक्टिवेट हो गया है। स्कोर आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर चेक कर पाएंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन 2018 या ऑफिस असिस्टेंट मेन 2018 परीक्षा के नंबर फाइनल अलॉटमेंट के लिए कंसीडर किए जाएंगे। हालांकि क्लर्क भर्ती के लिए कोई इंटरव्यू राउंड नहीं होगा। हालांकि, उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा परीक्षण में क्वालीफाई करना होगा। सभी उम्मीदवारों के लिए स्कोर (जो योग्य हैं और जो योग्य नहीं हैं) आईबीपीएस की वेबसाइट दिखाई देंगे।
ऐसे चेक करें अपने नंबर
सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं। इसके बाद RRB Office Assistant Main examination 2018 स्कोर का लिंक दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां Scores of RRB Office Assistant Mains Exam पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ जरूरी डिटेल्स आपको डालनी होंगी। जरूरी डिटेल्स में रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि डालनी होंगी।
ऊपर बताई गई डिटेल्स डालने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपका स्कोर आपके सामने होगा। अब आप चाहें तो इस स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

