IBPS RRB Exam 2018 Date, Schedule, IBPS RRB Office Assistant, Officer Scale Exam 2018 Date: Institute of Banking Personnel Selection, IBPS के Officer Scale I, II और III और RRB Office Assistant के पदों पर आवेदन करने का समय समाप्त हो गया है। सोमवार यानी 2 जुलाई को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई। आवेदकों को अब परीक्षा की तैयारी करनी है। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी, मेन्स परीक्षा और इंटरव्टयू के आधार पर होगा। RRB Officer Scale I, II और III और RRB Office Assistant के 10 हजार से अधिक पदों पर होनी हैं। कुल ऑफिसर स्केल I,II और III और ऑफिस असिस्टेंट के 10,172 पदों पर नियुक्ति होगी। चलिए जानते हैं सभी परीक्षाओं का शेड्यूल। Pre- Exam Training Officer Scale-I के कॉल लेटर जुलाई 2018 में जारी होंगे। इसके बाद Pre-Exam Training Officer Scale-I, 30 जुलाई से 04 अगस्त 2018 तक चलेगी।
वहीं Office Assistant के Pre- Exam Training कॉल लेटर जुलाई 2018 में ही डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद Pre- Exam Training, 6 से 11 अगस्त 2018 तक चलेगी। Preliminary Office Assistant परीक्षा के कॉल लेटर अगस्त 2018 में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। Officer Scale-I और Office Assistant के प्रीलिमनरी एग्जाम 11,12,18,19, 25 अगस्त और 9 सितंबर 2018 को होंगे। वहीं Officers Scale II और III की सिंगल परीक्षा 30 सितंबर 2018 को होगी। प्रीलिमिनरी परीक्षाएं समाप्त होने के बाद मेन परीक्षा Officer Scale I की 30 सितंबर और Office Assistants की 7 अक्टूबर को होगी।