IBPS Clerk Prelims Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम आज (4 जनवरी 2019) जारी हो चुके हैं। कैंडिडेट्स आपना रिजल्ट चेक करने के लिए आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट  ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ये परिणाम 11 जनवरी तक देखे जा सकते हैं। जो कैंडिडेट्स प्रीलिम्स में पास होंगे वही मेन्स का एग्जाम देंगे। उम्मीदवार परिणामों के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट के फॉलो करते रहें।

बता दें कि आईबीपीएस ने 7,275 वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स की परीक्षा कराई थी। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 को शुरू की गई थी और प्री एग्जाम दिसंबर 2018 में चार दिन तक चले थे। प्रीलिम्स में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग थी। प्रत्येक प्रश्न जिसका उत्तर उम्मीदवार द्वारा गलत दिया गया है, उस प्रश्न के लिए प्राप्त अंकों में से एक चौथाई या 0.25 अंक काट लिया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट: IBPS Clerk Result 2018 चेक करने के लिए सबसे पहले बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की वेबसाइट ibps.in पर लॉग इन करें। इसके बाद क्लर्क प्री रिजल्ट का लिंक पर क्लिक करें। यहां अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन दबाना होगा। इसके बाद आपका रिजल्ट खुल सकेगा। IBPS के एक अधिकारी ने कहा था, “हम 4 जनवरी तक IBPS क्लर्क परीक्षा के परिणाम जारी करने का प्रयास कर रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे के बाद परिणाम की जांच कर सकते हैं।”

BPS Clerk Prelims Result 2018: Check Here

IBPS परीक्षा के जरिए लगभग डेढ़ दर्जन बैंकों भर्तियां होनी हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सेक्शनों (इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी) से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 100 होती है तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित हैं। IBPS ने क्लर्क भर्ती का अंतिम चरण- मेन परीक्षा, 20 जनवरी को निर्धारित की है। पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा 8, 9, 15 और 16 दिसंबर को आयोजित की गई थी। 8 दिसंबर को प्रीलिम्स परीक्षा के लिए, एडमिट कार्ड 26 नवंबर को जारी किए गए थे।

बता दें कि वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 2017-18 के दौरान कुल 1.09 करोड़ उम्मीदवारों ने आईबीपीएस की विभिन्न परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इंस्टीट्यूट इसे अपनी उपलब्धि के तौर पर देखता है। वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों से आशा की जा रही है कि बैंकिंग, इंश्योरेंस और फाइनेंसियल सेक्टर्स में नौकरी के लिए लोगों की रुचि बढ़ रही है और इसके लिए वे आईबीपीएस के द्वारा आयोजित कराने वाली परीक्षाओं में भरोसा जता रहे हैं।