बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी IBPS ने पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने सहभागी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP) (CRP PO/MT-XIV) प्रीलिम्स परीक्षा दी थी वह संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार इस स्कोरकार्ड को 27 नवंबर से 3 दिसंबर, 2024 तक डाउनलोड कर सकते हैं।

21 नवंबर को आया था रिजल्ट

बता दें कि पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की गई थी। IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर, 2024 को घोषित कर दिया गया था, लेकिन उस वक्त उम्मीदवारों को उनके व्यक्तिगत स्कोरकार्ड जारी नहीं हुए थे। उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट 28 नवंबर 2024 तक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट मुख्य परीक्षा में बैठेंगे।

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा स्कोर कार्ड 2024 का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।

इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

कब होगी मेन परीक्षा?

बता दें कि IBPS PO मेन परीक्षा 30 नवंबर, 2024 को आयोजित होगी। मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा 4,455 प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी रिक्तियों के लिए आयोजित होगी। पंजीकरण प्रक्रिया 1 अगस्त को शुरू हुई थी और 21 अगस्त, 2024 को समाप्त हुई थी।