IBPS PO Prelims Scorecard 2025: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) पदों के लिए स्कोरकार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी, वे अपने रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS PO/MT भर्ती विवरण
आईबीपीएस के इस भर्ती अभियान के तहत भाग लेने वाले बैंकों में कुल 5,300 PO/MT रिक्त पदों को भरा जाएगा। प्रत्येक उम्मीदवार का अंतिम स्कोर मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर तय किया जाएगा और IBPS PO 2025 प्रीलिम्स रिजल्ट 26 सितंबर, 2025 को घोषित किया गया था।
IBPS PO स्कोरकार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें ?
स्टेप 1. IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “सीआरपी-पीओ/एमटी-XV के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के अंक” शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब सामने खुले पेज पर अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. अब आपका आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
इंटरव्यू और क्वालिफाइंग मार्क्स
जो उम्मीदवार न्यूनतम आवश्यक अंक हासिल नहीं करेंगे, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा। प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवार IBPS PO Mains Exam 2025 में शामिल होने के लिए योग्य होंगे, जो 12 अक्टूबर को आयोजित होगी।
प्रोविज़नल एलॉटमेंट
चयन प्रक्रिया के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेरिट-कम-पसंद के आधार पर भाग लेने वाले बैंकों में अस्थायी रूप से आवंटित किया जाएगा। अंतिम आवंटन प्रत्येक बैंक द्वारा रिपोर्ट की गई कुल रिक्तियों पर निर्भर करेगा।
Direct Link to Check IBPS PO Prelims Scorecard 2025