इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) प्रीलिमिनरी एग्जाम 2025 का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है और रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी कंप्लीट प्रोसेस यहां दी गई है।
कब हुआ था परीक्षा का आयोजन ?
आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी प्रीलिमिनरी एग्जाम 2025 का आयोजन इस साल 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को किया गया था।
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे, जिनके लिए अधिकतम 100 अंक निर्धारित थे। प्रश्नपत्र को तीन सेक्शनों में बांटा गया था। उम्मीदवारों को अगले चरण में पहुंचने के लिए प्रत्येक सेक्शन में न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त करना आवश्यक था।
आईबीपीएस ने मूल्यांकन प्रक्रिया में सटीकता और गति पर जोर दिया है। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग लागू की गई थी। यही कारण है कि उम्मीदवारों से सटीक उत्तर देने की अपेक्षा की गई।
चयन प्रक्रिया
यह परीक्षा आईबीपीएस पीओ भर्ती चक्र का पहला चरण है। प्रीलिम्स के बाद केवल योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन मेन एग्जामिनेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यह बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों की योग्यता, अवधारणात्मक स्पष्टता और निर्णय लेने की क्षमता को परखने के लिए बनाई गई है।
मेन परीक्षा में उन्नत रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन, जनरल अवेयरनेस और बैंकिंग ज्ञान पर विशेष फोकस होगा। इसके बाद इंटरव्यू राउंड होगा, और इन्हीं दोनों चरणों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन होगा।
रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “IBPS PO/MT Prelims Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. स्क्रीन पर रिजल्ट और स्कोरकार्ड दिखाई देगा।
स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करें और डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।