IBPS की पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2024 में उपस्थिति दर्ज कराने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, संस्थान ने पीओ प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा में पास होंगे वह आगे मेन्स परीक्षा में उपस्थित होंगे।
कुल 4455 पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा
प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट रिजल्ट देखने के लिए अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करें। वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जो कि जन्मतिथि है वो दर्ज करनी होगी। बता दें कि यह परीक्षा संगठन में कुल 4455 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा देंगे और जो वहां पास होगा वह इंटरव्यू में शामिल होगा। मेन्स एग्जाम के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी होंगे।
इस ट्वीट में मिलेगा रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक
कैसे चेक करें रिजल्ट?
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध IBPS PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की ज़रूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
अक्टूबर में हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा
बता दें कि पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर को आयोजित हुई थी। इस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हुई थी और 28 अगस्त को रजिस्ट्रेशन समाप्त हुए थे। पीईटी प्री एग्जाम ट्रेनिंग अक्टूबर में चली थी। जो उम्मीदवार मेन्स परीक्षा देकर इंटरव्यू में जाएंगे वह आखिरी राउंड होगा। इंटरव्यू 100 मार्क्स का होगा। इंटरव्यू पास करने के लिए कम से कम 40 मार्क्स हासिल करने होंगे।