IBPS PO Prelims Result 2018 Date: IBPS PO Prelims Exam 2018 अक्टूबर 21 तक आयोजित होंगे। IBPS PO Prelims Exam क्वॉलिफाई करने वाले IBPS PO Main Exam में बैठेंगे। IBPS PO Main Exam 2018 नवंबर में आयोजित होंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं की IBPS PO Prelims Result जल्द जारी कर दिए जाएंगे। IBPS PO Exam 2018 का शेड्यूल अगस्त महीने में जारी हुआ था। IBPS PO Prelims Result जारी होने पर आप http://www.ibps.in पर अपने नतीजे देख सकेंगे। चलिए जानते हैं तरीका। IBPS PO Prelims Result दिखने के लिए बताई गई वेबसाइट पर विजिट करें। नतीजे जारी होने पर आपको “IBPS PO Prelims Result” का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद मांगी गई डिटेल्स जैसे रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करें। डिटेल्स सबमिट करते ह आप नतीजे देख सकेंगे।
IBPS PO Prelims Result जारी होने के बाद IBPS PO Main Exam होंगे। IBPS PO Main Exam Admit Cards भी रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी कर दिए जाएंगे। बता दें Officers scale 1, 2, 3 Mains Exam Result 2018 के रिजल्ट भी IBPS ने जारी कर दिए हैं। IBPS RRB Officers scale 1, 2, 3 Mains exam 30 सितंबर को आयोजित हुए थे। IBPS RRB Mains exam 2018 क्वॉलिफाई करने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे। इंटरव्यू में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों का प्रोविजनल एलॉटमेंट अप्रैल 2019 तक पूरा होगा। officer scale 1, 2 और 3 में कुल3,312 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होता है। पहले चरण में प्रीलिमिनरी परीक्षा होती है। इसे क्वॉलिफाई करने वाले मेन परीक्षा में शामिल होते हैं। इसके बाद जो उम्मीदवार मेन परीक्षा में पास होते हैं वे इंटरव्यू राउंड में जाते हैं। इंटरव्यू के बाद ही फाइनल सिलेक्शन होता है।

