इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ने पीओ-मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर नियुक्ति के लिए जिस परीक्षा का आयोजन किया था उस परीक्षा के नतीजे आ गए हैं। परीक्षा होने के बाद से सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के नतीजों का इंतजार था। लगातार इस परीक्षा के नतीजों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है। इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। ये नतीजे आप इस Ibps की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। पहले कहा जा रहा था कि नतीजे दिसंबर में आखिरी हफ्ते तक जारी किए किए जाएंगे।
इसमें ट्रेनी पद पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा 20 नवंबर 2016 को हुई थी। यह इस भर्ती की प्रक्रिया की दूसरी परीक्षा थी, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में कई लोगों ने भाग लिया था और अब उनके लिए नतीजे की घड़ी आ गई है। इस भर्ती के माध्यम से करीब 8822 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी और उनको पूरे भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि उम्मीदवारों को फाइनल चयन इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों के इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
हालांकि इस परीक्षा को लेकर आईबीपीएस ने कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस परीक्षा में अधिक पद होने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था। इस भर्ती की प्रक्रिया 16 जुलाई 2016 से चली जा रही है और पहले इसकी प्रारंभिक परीक्षा करवाई गई, जिसके नवंबर में घोषित किए गए थे। अगर आपने भी परीक्षा दी है और अब नतीजे देखने के इंतजार में हैं तो आपको बताते हैं कि किस तरह आप अपनी परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद प्रक्रिया को फॉलो करते हुए मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट देख लें।
साल 2011 में आईबीपीएस ने अधिकारियों और क्लर्क के चयन के लिए कॉमन रिटन एग्जाम की घोषणा की थी और अब यह परीक्षा 19 पब्लिक सेक्टर और रिजनल रूरल बैंक के लिए आवश्यक कर दी गई है। बता दें कि आईबीपीएस की यात्रा साल 1975 से शुरू हुई थी।