बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट 2025 (IBPS PO Mains Result 2025) घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार देशभर में आयोजित मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट लिंक 1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 तक एक्टिव रहेगा।

IBPS PO Mains Result 2025: कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “IBPS PO Mains Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नई विंडो खुलेगी, जहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

स्टेप 4. Submit पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5. रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट संभालकर रखें।

IBPS PO Main Exam 2025 की मुख्य बातें

आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी, जिसके पेपर में ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल थे। इस परीक्षा की अवधि 190 मिनट थी और प्रश्नपत्र की भाषाएं हिन्दी एवं अंग्रेजी थी।

रिजल्ट के बाद क्या है प्रक्रिया ?

आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब Personality Test (Self-Report) के लिए बुलाया जाएगा और इस पर्सनालिटी टेस्ट की तारीखें जल्द ही IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।

भर्ती के तहत कुल पद

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से IBPS द्वारा कुल 5,208 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद भरे जाएंगे।

Direct Link to Check IBPS PO Mains Result 2025