IBPS PO Main Result 2024 Declared: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार सहभागी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP) (CRP PO/MT-XIV) मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वह IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
IBPS PO Main Result 2024: कब तक देख सकते हैं रिजल्ट ?
आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा परिणाम 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जो 31 जनवरी से 7 फरवरी, 2025 तक देखने के लिए उपलब्ध रहेगा।
IBPS PO Main Result 2024: रिजल्ट देखने के लिए जरूरी लॉगिन डिटेल
आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा परिणाम 2024 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड वेबसाइट पर दर्ज करना होगा।
IBPS PO Main Result 2024: कैसे चेक करें आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा परिणाम 2024 ?
आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा परिणाम 2024 देखने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
Direct Link to Download IBPS PO Main Result 2024
स्टेप 1. IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध IBPS PO मुख्य परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
स्टेप 4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम प्रदर्शित होगा।
स्टेप 5. परिणाम देखें और पेज डाउनलोड करें।
स्टेप 6. आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
IBPS PO Main Result 2024: एग्जाम पैटर्न
आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन नवंबर 2024 में किया गया था, जिसके प्रश्नपत्र कुल 225 अंकों के लिए था जिसमें 200 वस्तुनिष्ठ प्रश्न और 25 वर्णनात्मक प्रश्नों के लिए थे।
IBPS PO Main Result 2024: आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा परिणाम 2024 के बाद क्या है प्रक्रिया ?
आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 2024 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और इस साक्षात्कार चरण का आयोजन फरवरी 2025 के मध्य में किया जा सकता है। इंटरव्यू राउंड 100 अंकों का होता है जिसमें उम्मीदवार को सफल होने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे (एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत) है।
IBPS PO Main Result 2024: कितनी है रिक्तियां ?
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा चलाए गए इस भर्ती अभियान के तहत खाली पड़े 3955 प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों को भरा जाना है।