इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के पदों पर भर्ती के लिए पहली परीक्षा का आयोजन 7 अक्टूबर को किया था। दूसरी प्रीलिम परीक्षा 8 अक्टूबर को हुई थी। बाकी बची परिक्षाएं आगामी 14 और 15 अक्टूबर को होंगी। ऐसे में आपके लिए पेपर एनालिसिस जानना बेहद जरूरी है। तो चलिए जानते हैं प्रीलिम परीक्षा का पेपर एनालिसिस, जिससे आपको आगामी परीक्षा देने में काफी मदद मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़ी तादाद में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में पूछे गए सवाल या तो मॉडरेट लगे या फिर मुश्किल। आपको यह पता ही होगा कि पेपर में पूछे गए सावाल 3 सेक्शन में विभाजित होते हैं। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि पेपर में अभ्यर्थियों का एवरेज ओवरऑल अटेंप्ट 100 सवालों में से 53-58 सवालों का रहा होगा।

कई उम्मीदवारों को इंग्लिश सेक्शन के कुछ हिस्से(फ्रेज रिप्लेसमेंट और एरर डिटेक्शन) काफी मुश्किल लगा। हालांकि अभ्यर्थियों को रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन के 10 सवाल आसान लगे। रीजनिंग एबिलिटी का हिस्सा, परीक्षार्थियों को एवरेज लगा। लगभग 20 सवाल, 4 पजल स्टाइल के थे। इसके अलावा 5 सवाल सिलॉजिज्म से संबंधित थे। इसके अलावा अन्य सवाल कोडिंग-डिकोडिंग, निर्देश, बल्ड रिलेशन और असमानता विषय से संबंधित थे। क्वॉन्टिटेटिव सेक्शन को कई परीक्षार्थियों ने मुश्किल बताया। इसके अलावा एप्रॉक्सिमिटी से जुड़े भी कई सवाल पूछे गए थे। साथ ही परीभा में कम्पाउंड इंट्रेस्ट, प्रोफिट एंड लॉस, एवरेज और सापेक्ष गति से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगामी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी, इन सवालों के आधार पर अपनी तैयारी करें।

बता दें आईबीपीएस 3562 प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती करने जा रहा है, जिसके लिए इन परीक्षाओं का आयोजन होगा। पदों पर भर्ती तीन चरण में होगी। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर। सबसे पहले प्रीलिम परीक्षा होगी, जिसमें क्वॉलिफाई करने वाले मेन परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे। आखिर में मेन परीक्षा में पास होने वाले अगले राउन्ड में होने वाले पर्सनल इंटरव्यू में जाएंगे। प्रीलिम परीक्षा के अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे।

परीक्षा पैटर्न
प्रीलिम एग्जाम में 100 सवाल पूछे जाएंगे। इनमें इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग से जुड़े सवाल होंगे। परीक्षा कुल 100 अंको की होगी, जिसके लिए एक घंटे का समय होगा।

महत्वपूर्ण तारीख
प्रीलिम ऑनलाइन एग्जाम- 07.10.2017, 08.10.2017, 14.10.2017 और 15.10.2017
प्रीलिम ऑनलाइन एग्जाम के नतीजे- अक्टूबर 2017
मेन एग्जान कॉल लेटर/एडमिट कार्ड डाउनलोड- नवंबर 2017
मेन ऑनलाइन एग्जाम- 26.11.2017
मेन ऑनलाइन एग्जाम के नतीजे- दिसंबर 2017
इंटरव्यू कॉल लेटर/एडमिट कार्ड- जनवरी 2018
इंटरव्यू प्रक्रिया की शुरुआत- जनवरी/फरवरी 2018
प्रोविजनल एलॉटमेंट- अप्रेल 2018