IBPS Clerk Recruitment 2018 Apply Online: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) क्लर्क 2019 प्रीलिम्नरी परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर, 2018 है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वह ibps.in पर नीचे बताए गए तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन से डिग्री के साथ स्नातक होना चाहिए। न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 28 साल है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 26 नवंबर से 1 दिसंबर, 2018 तक प्री-एग्जाम ट्रेनिंग भी दी जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नवंबर माह में जारी किए जाएंगे। प्री-एग्जाम के लिए IBPS ने 8, 9, 15 और 16 दिसंबर 2018 की तारीखें तय की हैं।
अगर आप योग्य हैं और अब तक अप्लाई नहीं कर सके हैं तो ibps.in पर खुद को रजिस्टर करें। यह भर्ती परीक्षा देश के विभिन्न सरकारी बैंकों में 7,275 पदों के लिए हो रही है। प्रारंभिक परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को IBPS Clerk Main examination 2019 में शामिल होने की योग्यता मिलेगी।
IBPS Clerk Recruitment के लिए ऐसे करें आवेदन: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं। यहां पर ‘Online Application’ लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा। अपनी ई-मेल आईडी और पासवर्ड देकर रजिस्टर करेंगे। पुन: यह जानकारी भर लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म पूरा करें। एप्लिकेशन फी ऑनलाइन भरें। एक बार अपने फॉर्म को चेक करें, फिर सबमिट कर दें। भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
आवेदन करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क भरना होगा। SC/ ST/PWD उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क होगा। यह फीस आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं।
ध्यान में रखें ये तारीखें:
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया : 18 सितंबर से 10 अक्टूबर, 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि: 18 सितंबर से 10 अक्टूबर, 2018
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर डाउनलोड : नवंबर, 2018
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग : 26 नवंबर से 1 दिसंबर, 2018
प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड : नवंबर, 2018
प्रारंभिक परीक्षा : 8, 9, 15, 16 दिसंबर 2018
