इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) जल्द ही IBPS Clerk Prelims Result 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी करने वाला है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि की मदद से परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। IBPS की ओर से इस संबंध में आधिकारिक सूचना कभी भी जारी की जा सकती है, क्योंकि मेरिट लिस्ट और स्कोर कार्ड की प्रक्रिया अंतिम चरण में बताई जा रही है।

इन तारीखों पर हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा

IBPS Clerk प्रीलिम्स परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा सामान्यतः तीन सेक्शन — अंग्रेज़ी भाषा, रीजनिंग एबिलिटी और न्यूमेरिकल एबिलिटी — पर आधारित होती है।

प्रीलिम्स में सफल अभ्यर्थी अब IBPS Clerk Mains 2025, जो 29 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाला है, में शामिल होने के पात्र होंगे। परिणाम जारी होने के बाद इंस्टीट्यूट मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड भी उपलब्ध करवाएगा।

IBPS Clerk Prelims Result 2025 ऐसे करें चेक

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर “IBPS Clerk Prelims Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. लॉगिन पेज में रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड भरें।

स्टेप 4. सबमिट कर परिणाम डाउनलोड करें।

स्टेप 5. स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट सुरक्षित रखें

अगर परिणाम में किसी भी तरह की गलती दिखाई दे, तो उम्मीदवारों को तुरंत IBPS को सूचित करने की सलाह दी जाती है।

वैकेंसी बढ़ने से बढ़ी चयन की संभावनाएं

IBPS ने 27 अक्टूबर 2025 को क्लर्क भर्ती की कुल वैकेंसी में बड़ा बदलाव करते हुए इसे बढ़ाकर 13,533 कर दिया है। पहले की तुलना में 3,200 से अधिक पदों की वृद्धि के बाद अभ्यर्थियों की चयन संभावनाएं बेहतर हुई हैं। यह वैकेंसी बढ़ोतरी participating बैंकों की 2026-27 की व्यावसायिक जरूरतों के आधार पर की गई है।

वेतनमान और करियर अवसर

IBPS Clerk के लिए शुरुआती सकल वेतन लगभग ₹28,000 प्रतिमाह होता है, जिसमें महंगाई भत्ता, विशेष भत्ता और अन्य बैंकिंग भत्ते शामिल होते हैं। शहर के वर्गीकरण (A, B, C) के आधार पर कुल वेतन में बदलाव होता है।

सफल उम्मीदवारों को मेरिट और वरीयता सूची के आधार पर किसी एक भाग लेने वाले बैंक में प्रोविजनल अलॉटमेंट दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी आरक्षण नियम और प्रशासनिक आवश्यकताएँ भी ध्यान में रखी जाएंगी।

कट-ऑफ और परिणाम पर क्या है विशेषज्ञों की राय?

भर्ती विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ष परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम, वैकेंसी अधिक और उम्मीदवारों की संख्या पिछले वर्ष से थोड़ी कम रहने के कारण कट-ऑफ में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

कई शिक्षण संस्थानों का अनुमान है कि सामान्य श्रेणी के लिए प्रीलिम्स कट-ऑफ कई राज्यों में 70–78 अंक के बीच रह सकती है। हालांकि, वास्तविक कट-ऑफ परिणाम जारी होने के बाद ही स्पष्ट होगी।