IBPS Clerk Prelims Result 2019 date: IBPS क्‍लर्क प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी किए जाने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के रिजल्‍ट 28 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। IBPS क्‍लर्क प्रीलिम्‍स भर्ती परीक्षा 07 और 08 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट अब जारी किए जाने हैं।

वे सभी उम्‍मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोलनंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आईबीपीएस की आधिकरिक वेबसाइट ibps.in के स्‍क्रॉल पर मौजूद रहेगा।

IBPS Clerk Prelims Result 2019: ये है रिजल्‍ट चेक करने का तरीका
– रिजल्‍ट जारी होते ही उम्‍मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।
– क्‍लर्क भर्ती प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट का लिंक स्‍क्रॉल पर नज़र आएगा।
– इस लिंक को क्लिक करें और रिजल्‍ट पेज पर जाएं।
– अब लिस्‍ट में दिख रहे सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें।
– नये पेज पर अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर तथा पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
– सब्मिट पर क्लिक करें और अपना रिजल्‍ट चेक करें।

आयोग पहले केवल छात्रों का रिजल्‍ट जारी करेगा। उम्‍मीदवारों द्वारा स्‍कोर किए गए नंबर वेबसाइट पर बाद में जारी किए जाएंगे। प्रीलिम्‍स परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवार मेन्‍स परीक्षा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। मेन्‍स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्‍ताह तक जारी किए जा सकते हैं। भर्ती अभियान के संबंध में कोई भी ताजा अपडेट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें।