IBPS Clerk Prelims Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) की क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम चार जनवरी, 2019 को जारी कर दिए। उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट- http://www.ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। मुख्‍य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। एग्जाम 20 जनवरी 2019 को आयोजित होगा। इसमें कुल 190 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए 160 मिनट का वक्‍त मिलेगा। इसमें जनरल/फाइनेंशियल अवेयर्नेस, इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी एंड कम्प्यूटर एप्टिट्यूड और क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड से सवाल पूछे जाएंगे।

आईबीपीएस के एक अधिकारी के मुताबिक, नतीजे शाम पांच बजे तक जारी होने की संभावना जताई गई थी, लेकिन रिजल्ट शाम 5 बजे के बाद तक घोषित हुए हैं। इससे पहले, नाम न बताने की शर्त पर उन्होंने कहा था कि, “हम आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के नतीजे जारी करने की कोशिशों में जुटे हैं। अभ्यर्थी शाम पांच बजे के बाद आईबीपीएस की साइट पर इन्हें चेक कर सकेंगे।”

Live Blog

IBPS Clerk Prelims Result 2018 LIVE: Follow Latest Updates in English Here

Highlights

    11:26 (IST)05 Jan 2019
    मेन एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी

    IBPS क्‍लर्क मुख्‍य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। प्रीलिम्‍स में सफल होने वाले उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अंतिम नतीजे अप्रैल में जारी होने की उम्‍मीद है।

    11:07 (IST)05 Jan 2019
    इस तारीख को होगी मुख्‍य परीक्षा

    क्‍लर्क प्रीलिम्स एग्‍जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों मेन एग्जामिनेशन पास करना होगा। विभिन्‍न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेन एग्जाम 20 जनवरी 2019 को आयोजित होगा। इसमें कुल 190 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए 160 मिनट का वक्‍त मिलेगा।

    01:07 (IST)05 Jan 2019
    IBPS मेन परीक्षा पैटर्न

    मेन परीक्षा में जनरल/फाइनैंशियल अवेयर्नेस, इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी एंड कम्प्यूटर एप्टिट्यूड और क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड विषयों से प्रश्न होंगे। जनरल/फाइनैंशियल अवेयर्नेस सेक्शन में 50 प्रश्न होंगे। एक प्रश्न एक अंक का होगा। इंग्लिश से 40 प्रश्न होंगे और एक प्रश्न एक अंक का होगा। वहीं रीजनिंग एबिलिटी एंड कम्प्यूटर एप्टिट्यूड सेक्शन 60 अंकों का होगा और इसमें 50 प्रश्न होंगे। आखिर में क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड सेक्शन से 50 अंकों के लिए 50 प्रश्न होंगे। परीक्षा में कुल 190 प्रश्न होंगे और परीक्षा 200 अंकों के लिए होगी।

    23:37 (IST)04 Jan 2019
    IBPS मेन परीक्षा इस दिन

    IBPS ने क्लर्क भर्ती की मेन परीक्षा 20 जनवरी 2019 को निर्धारित होगी। पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा 8, 9, 15 और 16 दिसंबर 2018 को हुई थी। मेन परीक्षा के परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इसमें जनरल/फाइनैंशियल अवेयर्नेस, इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी एंड कम्प्यूटर एप्टिट्यूड और क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड से प्रश्न होंगे।

    23:21 (IST)04 Jan 2019
    IBPS क्लर्क प्रीलिमिनरी परीक्षा पैटर्न

    प्रीलिमिनरी परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी जैसे विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होते हैं और एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है। जिन्होंने प्रीलिमिनरी परीक्षा क्वॉलिफाई कर ली है वे अब मेन परीक्षा में शामिल होंगे।

    21:01 (IST)04 Jan 2019
    बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ रही लोगों की रुचि

    वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों से आशा की जा रही है कि बैंकिंग, इंश्योरेंस और फाइनेंसियल सेक्टर्स में नौकरी के लिए लोगों की रुचि बढ़ रही है और इसके लिए वे आईबीपीएस के द्वारा आयोजित कराने वाली परीक्षाओं में भरोसा जता रहे हैं।

    20:17 (IST)04 Jan 2019
    2017-18 में 1.09 करोड़ उम्मीदवारों ने किया था रजिस्ट्रेशन

    वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 2017-18 के दौरान कुल 1.09 करोड़ उम्मीदवारों ने आईबीपीएस की विभिन्न परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इंस्टीट्यूट इसे अपनी उपलब्धि के तौर पर देखता है।

    19:22 (IST)04 Jan 2019
    यहां से चेक करें रिजल्ट

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) क्लर्क प्रीलिम्स का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर देखा जा सकता है। 

    18:43 (IST)04 Jan 2019
    IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम घोषित

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम आज (4 जनवरी 2019) जारी हो चुके हैं। ये परिणाम 11 जनवरी तक देखे जा सकते हैं। जो कैंडिडेट्स प्रीलिम्स में पास होंगे वही मेन्स का एग्जाम देंगे। उम्मीदवार परिणामों के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट के फॉलो करते रहें।

    17:19 (IST)04 Jan 2019
    ...तो इस तरह होगी निगेटिव मार्किंग

    आईबीपीएस की मेन्स परीक्षा में अभ्यर्थियों को कुल 160 मिनट प्रश्न पत्र हल करने के लिए दिए जाएंगे। 200 अंकों वाले प्रश्न पत्र में 190 सवाल होंगे, जिसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। यानी अगर कोई अभ्यर्थी गलत आंसर चुनेगा, तो उसकी वजह से उसके कुछ नंबर कटेंगे। एक गलत आंसर पर 0.25 मार्क्स कटेंगे। मतलब चार आंसर गलत होने पर एक नंबर गुल हो जाएगा।

    17:03 (IST)04 Jan 2019
    जानना चाहेंगे, बैंक को कब अलॉट होंगे अभ्यर्थी

    बता दें कि पिछली बार आईबीपीएस ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम 29 दिसंबर 2017 को जारी किए थे। प्रीलिम्स में पास होने के बाद मेन्स परीक्षा होगी। जो अभ्यर्थी उसमें उत्तीर्ण होंगे, उन्हें अप्रैल महीने में बैंकों को अलॉट किया जाएगा।

    16:50 (IST)04 Jan 2019
    प्रीलिम्स रिजल्ट के लिंक पर ये खुल कर आ रहा संदेश

    आईबीपीएस की वेबसाइट के होमपेज पर ऊपर ही आपको प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट स्टेटस का लिंक मिल जाएगा। जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, तो आप एक नए वेब पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां फिलहाल यह संदेश लिख कर आ रहा है। इसमें बताया गया कि आज देर शाम यहां पर नतीजों से संबंधित स्टेटस चेक किया जा सकेगा।

    16:37 (IST)04 Jan 2019
    ये है नतीजे चेक करने का तरीका

    1- सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

    2- वहां 'prelims results' के लिंक पर क्लिक करें।

    3- अब नया पेज खुलेगा, जहां कुछ डिटेल्स पूछे जाएंगे।

    4- मांगी गई जानकारी भरें और सब्मिट का बटन दबाएं।

    5- प्रक्रिया पूरी करते ही रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा।

    6- अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

    7- रिजल्ट की कॉपी इसके अलावा सेव कर पीडीएफ फॉर्मेट में आगे के लिए रखी जा सकती है।

    16:06 (IST)04 Jan 2019
    कैसा होगा मेन्स का प्रश्न पत्र, जानें

    प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे आने के कुछ रोज बाद आईबीपीएस की मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। मेन्स परीक्षा में कुल 200 अंकों की होगी, जो कि चार सेक्शंस में विभाजित होगी और उसमें कुल 190 प्रश्न होंगे। अभ्यर्थियों को उसे हल करने के लिए कुल दो घंटे 40 मिनट का वक्त दिया जाएगा।

    15:58 (IST)04 Jan 2019
    प्रीलिम्स के बाद कब होगा मेन्स एग्जाम?

    आईबीपीएस क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए सितंबर, 2018 में आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जबकि परीक्षा आठ, नौ, 15 और 16 दिसंबर को आयोजित हुई थी। अब जो अभ्यर्थी प्रीलिम्स में क्वालिफाई करेंगे, उन्हें 20 जनवरी को मेन्स परीक्षा का सामना करना होगा। बाद में फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा, जिसके जरिए कुल 7,275 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

    14:59 (IST)04 Jan 2019
    एक गलत सवाल के कटेंगे 0.25 नंबर

    मुख्य और प्रीलिम्स दोनों पीरक्षाओं में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक प्रश्न जिसका उत्तर उम्मीदवार द्वारा एक गलत दिया गया है, उस प्रश्न के लिए प्राप्त अंकों में से एक चौथाई या 0.25 अंक काट लिया जाएगा।

    14:36 (IST)04 Jan 2019
    200 नंबर का होगा एग्जाम

    मुख्य परीक्षा की अवधि 160 मिनट की होगी। इस परीक्षा में 200 अंकों के कुल 190 प्रश्न होंगे। मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन देशभर के विभिन्न बैंकों में क्लर्क के पदों पर होगा।

    14:02 (IST)04 Jan 2019
    IBPS Clerk Prelims Result 2018 LIVE Updates: करीब डेढ़ दर्जन बैंकों के लिए है ये एग्जाम

    परीक्षा के जरिए लगभग डेढ़ दर्जन बैंकों भर्तियां होनी हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सेक्शनों (इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी व रीजनिंग एबिलिटी) से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 100 होती है तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित हैं।

    13:44 (IST)04 Jan 2019
    ये कैंडिडेट्स होंगे मुख्य एग्जाम देने के पात्र

    इस एग्जाम का आयोजन दिसंबर 2018 में 8,9 और 15 तारीख को किया गया था। IBPS Clerk Prelim Exam में सफल होने वाले अभ्यर्थी IBPS Clerk Main Exam 2019 में बैठने के योग्य होंगे।

    12:39 (IST)04 Jan 2019
    इस तारीख से हुए थे आवेदन

    IBPS क्लर्क के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हुई थी और 10 अक्टूबर, 2018 को बंद हो गई थी। पिछले साल, IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2 दिसंबर से आयोजित की गई थी और परिणाम 29 दिसंबर को निकला था।

    12:02 (IST)04 Jan 2019
    IBPS ने ऑफिस असिस्टेंट VII रिक्रूटमेंट 2018 के रिजल्ट घोषित किए

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन, IBPS ऑफिस असिस्टेंट VII रिक्रूटमेंट 2018 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। प्रोविजन लिस्ट जारी कर दी है। आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल- I, ऑफिसर स्केल- II और ऑफिसर स्केल- III के लिए प्रोविजनल लिस्ट मंगलवार, 1 जनवरी 2019 को जारी कर दी है। उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर प्रोविजनल लिस्ट चेक कर सकते हैं।

    11:46 (IST)04 Jan 2019
    इस पर लागू नहीं होती निगेटिव मार्किंग

    यदि उम्मीदवार किसी प्रश्न को खाली छोड़ देता है, अर्थात् कोई उत्तर नहीं चिह्नित करता है, तो उम्मीदवार को उस प्रश्न के लिए किसी नेगेटिव मार्किंग का सामना नहीं करना होगा।

    11:25 (IST)04 Jan 2019
    इन दो चरणों में हुए थे IBPS प्रीलिम्स के एग्जाम

    आईबीपीएल प्रीलिम्स एग्जाम दो चरणों में हुए थे। पहले चरण के एग्जाम 8-9 दिसंबर को हुए थे। जबकि दूसरे चरण के एग्जाम 15-16 दिसंबर को आयोजित किए गए थे।

    11:07 (IST)04 Jan 2019
    IBPS क्लर्क के रिजल्ट जल्द, यहां कर सकेंगे चेक

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) क्लर्क प्रीलिम्स का परिणाम जल्द ही आने वाला है। परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर देखा जा सकेगा। उम्मीदवार परिणामों के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट के फॉलो करते रहें।

    10:55 (IST)04 Jan 2019
    गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग

    मुख्य और प्रीलिम्स दोनों पीरक्षाओं में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक प्रश्न जिसका उत्तर उम्मीदवार द्वारा एक गलत दिया गया है, उस प्रश्न के लिए प्राप्त अंकों में से एक चौथाई या 0.25 अंक काट लिया जाएगा।

    10:37 (IST)04 Jan 2019
    क्लर्क प्रीलिम्स 2018 के परिणाम दिसंबर में आने थे

    पिछले रुझानों को देखते हुए माना जा सकता है कि क्लर्क प्रीलिम्स 2018 के परिणाम दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में आने होते हैं। हालांकि इस बार परिणामों में देरी होने के लिए क्रिसमस और न्यूईयर की छुट्टियों को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

    10:04 (IST)04 Jan 2019
    मेन एग्जाम की तारीख पर निर्भर करती हैं परिणाम की डेट

    आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम मुख्य रूप से मेन एग्जाम और उसके एडमिट कार्ड की अपेक्षित तिथि पर निर्भर करते हैं। आईबीपीएस, आमतौर पर मेन परीक्षा की निर्धारित तिथि से 10-15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है। 8 दिसंबर को प्रीलिम्स परीक्षा के लिए, एडमिट कार्ड 26 नवंबर को जारी किए गए थे।

    09:46 (IST)04 Jan 2019
    160 मिनट की होगी मेन परीक्षा

    मुख्य परीक्षा की अवधि 160 मिनट की होगी। इस परीक्षा में 200 अंकों के कुल 190 प्रश्न होंगे। मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन देशभर के विभिन्न बैंकों में क्लर्क के पदों पर होगा।

    09:30 (IST)04 Jan 2019
    कंप्यूटर आधारित मोड में होगी मेन परीक्षा

    आईबीपीएस कंप्यूटर आधारित मोड में मेन परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें चार खंड शामिल होंगे- सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता, और मात्रात्मक योग्यता।

    09:17 (IST)04 Jan 2019
    प्रीलिम्स के एग्जाम का ये था फॉर्मेट

    आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा 8, 9, 15 और 16 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के जरिए लगभग डेढ़ दर्जन बैंकों भर्तियां होनी हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सेक्शनों (इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी व रीजनिंग एबिलिटी) से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 100 होती है तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित हैं।

    09:11 (IST)04 Jan 2019
    18 सितंबर से शुरू हुए थे आवेदन

    IBPS क्लर्क के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हुई थी और 10 अक्टूबर, 2018 को बंद हो गई थी। पिछले साल, IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2 दिसंबर से आयोजित की गई थी और परिणाम 29 दिसंबर को निकला था।