IBPS Clerk Result 2018: Institute of Banking Personnel Selection (IBPS), आज (28 दिसंबर) आईबीपीएस क्लर्क का रिजल्ट जारी कर सकता है। सूत्रों की मानें तो IBPS Clerk Prelims Result 2018 को 29 दिसंबर से इससे पहले जारी करने की उम्मीद है। रिजल्ट IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जाएगा। प्रीलिम्स में पास होने वाले कैंडिडेट्स मेन एग्जाम में हिस्सा ले सकेंगे। मेन एग्जाम 20 जनवरी 2019 को आयोजित किया जाएगा। IBPS Mains 2019 exam के लिए एडमिट कार्ड 4 या 5 जनवरी 2019 को जारी किए जाएंगे। पिछले साल IBPS का एग्जाम 29 दिसंबर 2017 को आयोजित किया गया था और मेन एग्जाम 21 जनवरी 2018 को आयोजित किया गया था। इस बार IBPS 7,275 पदों के लिए एग्जाम करा रहा है।

Live Blog

IBPS Clerk Prelims Result 2018:

Highlights

    18:46 (IST)28 Dec 2018
    मेन्स के एडमिट कार्ड जनवरी में होंगे जारी

    इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी IBPS Clerk Main Exam 2019 में बैठने के योग्य होंगे। मेन्स के एग्जाम के एडमिट कार्ड भी 4 या 5 जनवरी 2019 को जारी हो सकते हैं।

    17:56 (IST)28 Dec 2018
    7,275 वैकेंसी के लिए परीक्षा

    इस साल आईबीपीएस 7,275 वैकेंसी के लिए परीक्षा करवा रहा है। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 को शुरू की गई थी और प्रलिमिनरी एग्जाम इस दिसंबर में चार दिन तक चले थे।

    16:38 (IST)28 Dec 2018
    किसी भी समय जारी हो सकता है रिजल्ट

    अगर आपने भी इन पदों के लिए एग्जाम दिया है तो नियमित तौर पर आईबीपीएस की वेबसाइट को चेक करते रहें। रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है। 

    16:06 (IST)28 Dec 2018
    इस एग्जाम को किया पास तो...

    इन एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा जो 20 जनवरी 2019 को आयोजित किया जाएगा।

    15:10 (IST)28 Dec 2018
    इनकी परीक्षाएं करवाता है IBPS

    आईबीपीएस पूरे भारत में बैंकों के लिए क्लर्क लेवल की पोस्ट के लिए परीक्षाएं करवाता है। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 को शुरू की गई थी और प्रलिमिनरी एग्जाम इस दिसंबर में चार दिन तक चले थे।

    15:03 (IST)28 Dec 2018
    यहां दी जाएंगी सभी जानकारी

    आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही बताया जाएगा कि कब क्या होगा, इसलिए  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह  ibps.in पर नजर रखें।

    13:39 (IST)28 Dec 2018
    1 घंटे का था एग्जाम का समय

    एग्जाम के लिए एक घंटे का समय निर्धारित था। इस परीक्षा में सफल होने के बाद लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलती है। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा जो 20 जनवरी 2019 को आयोजित किया जाएगा।

    11:47 (IST)28 Dec 2018
    ऐसा था प्रीलिम्स का एग्जाम

    आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा 8,9,15 और 16 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के जरिए लगभग डेढ़ दर्जन बैंकों भर्तियां होनी हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सेक्शनों (इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी व रीजनिंग एबिलिटी) से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 100 होती है तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित हैं।