IBPS Clerk Result2018: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। रिजल्ट चार जनवरी को घोषित किया जा चुका है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया वो आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। IBPS क्लर्क प्रीलिम्स के लिए आवेदन की प्रकिया सितंबर, 2018 में शुरू हुई और परीक्षाएं 8, 9 और 15 व 16 दिसंबर को विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की गईं।
उम्मीदवार ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट-
1)- जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया उन्हें रिजल्ट जानने के लिए सबसे पहले पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
2)- होम पेज पर जाने पर ‘Click here to IBPS Clerk preliminary exam results 2018’ लिंक पर क्लिक करें।
3)- लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा। नया पेज खुलने पर अपना पंजीकृत नंबर वहां दर्ज कराएं। इसके बाद पासवर्ड डाले। दोनों प्रकिया पूरी होने पर लिंक लॉग इन हो जाएगा।
4)- लॉग इन करने के बाद रिजल्ट लिंक आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। डाउनलोड होने के बाद रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।

गौरतलब है कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने 7,275 क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदनन की प्रक्रिया 18 सिंतबर को शुरू कर दी थी। अब 20 जनवरी को मुख्य परीक्षा भी आयोजित होगी। प्रीलिम्स में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग थी। प्रत्येक प्रश्न जिसका उत्तर उम्मीदवार द्वारा गलत दिया गया है, उस प्रश्न के लिए प्राप्त अंकों में से एक चौथाई या 0.25 अंक काट लिया जाएगा।

